Roorkee News: रुड़की के इकबालपुर चीनी मिल पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना शुरू हो गया है. 24 घंटे के धरने में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित विधायक भी शामिल हैं. कांग्रेस नेता बकाया गन्ने के भुगतान को लेकर धरने पर डटे हैं. हरीश रावत ने कहा कि पिछले दो सत्रों का इकबालपुर चीनी मिल पर 150 करोड़ रुपए बकाया चल रहा है. लेकिन सरकार चीनी मिल से गन्ना किसानों का भुगतान नहीं दिला पा रही है. उन्होंने कहा कि 2017-18 सत्र से लगातार पैसा चढ़ता गया और आज तक पूरा भुगतान नहीं किया गया. अब ऐसा नहीं चलने वाला है.
हरीश रावत के नेतृत्व में चीनी मिल पर धरना
हरीश रावत ने राज्य सरकार से चीनी मिल को सॉफ्ट लोने देने की मांग की ताकि किसानों का बकाया सीधे खाते में जा सके. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि इकबालपुर चीनी मिल से जुड़े किसानों के साथ धोखाधड़ी हो रही है. मिल के प्रबंधन तंत्र पर बड़े लोगों का हाथ है. इसलिए चीनी मिल के प्रबंधन को किसी बात का डर नहीं है. किसानों के गन्ने का भुगतान रुका हुआ है. बकाया अदायगी में कोताही बरती जा रही है.
गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की है मांग
उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक गन्ने का भुगतान नहीं हो जाता तब तक कांग्रेस की लड़ाई चलती रहेगी. प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी राज्य सरकार पर सवाल उठाते नजर आये. उन्होंने कहा कि मंत्री सड़कों पर लोगों को पीट रहे हैं लेकिन किसानों की कोई चिंता नहीं है. बीजेपी नेता पूरी तरह से सत्ता के नशे में चूर हैं. आम आदमी को बीजेपी ने निचोड़ कर रख दिया है. उसकी वजह से आज हर वर्ग परेशान है.
The Kerala Story: शिवपाल यादव की 'द केरला स्टोरी' पर आई प्रतिक्रिया, लिया चौंकाने वाला स्टैंड