Uttarakhand News: केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग, पूर्व सीएम हरीश रावत ने कही ये बड़ी बात
Uttarakhand: केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग ने उत्तराखंड में नए राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है. अब इस पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रतिक्रिया दी है.

Kedarnath Dham Yatra 2025: उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थस्थल केदारनाथ धाम की यात्रा इस साल 2 मई से शुरू हो रही है. केदारनाथ धाम यात्रा शुरू होने से पहले इस बार विवादों में घिरती नजर आ रही है. केदारनाथ धाम मैं गैर-हिंदुओ के प्रवेश पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है. केदारनाथ सीट से बीजेपी ने विधायक आशा नौटियाल का कहना है कि कुछ गैर हिंदू तत्व केदारनाथ धाम की पवित्रता को भंग करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके चलते उन पर रोक लगाने की जरूरत महसूस की जा रही है. अब इस पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रतिक्रिया दी है.
केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल के बयान पर कांग्रेस नेता व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, "बाढ़ के दौरान भी ऐसे मुद्दे सामने आए थे. जब मैं सीएम था, तब हमने उचित कार्रवाई की थी. अगर ऐसा कुछ है, तो बिना हंगामा किए कार्रवाई होनी चाहिए. उन्हें (आशा नौटियाल) अपने सीएम से पूछना चाहिए. हालांकि यह सीएम स्तर का मामला नहीं है, डीएम और एसएसपी इसकी जांच कर सकते हैं."
बीजेपी विधायक आशा नौटियाल ने की थी मांग
दरअसल केदारनाथ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक आशा नौटियाल का कहना है, "केदारनाथ में यात्रा प्रबंधन को लेकर हाल ही में एक बैठक हुई थी. इस बैठक में कुछ लोगों ने मुद्दा उठाया कि कुछ घटनाएं होती हैं जो किसी की नजर में नहीं आतीं. मैं भी इस बात से सहमत हूं कि अगर कुछ लोग ऐसा कुछ कर रहे हैं जिससे केदारनाथ धाम की छवि खराब हो सकती है, तो ऐसे लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए.'
बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि, 'वे निश्चित रूप से गैर-हिंदू हैं जो वहां आते हैं और ऐसी गतिविधियों में शामिल होते हैं जो धाम को बदनाम करती हैं. हमें इस पर गौर करने की जरूरत है क्योंकि अगर ऐसा कोई मुद्दा उठाया गया है, तो इसमें कुछ तो बात होगी. हम मांग करेंगे कि ऐसे लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए.' आपको बताते चलें कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर धामी तैयारियों में जुटी हुई है. सीएम धामी खुद लगातार तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध? चारधाम यात्रा से पहले विधायक ने कर डाली बड़ी मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
