UP News: पूर्व सीएम हरीश रावत बोले- 'अशोक गहलोत हमारे आज के नेता हैं और सचिन पायलट...'
Uttarakhand Politics: हरीश रावत ने 2024 लोकसभा चुनाव पर कहा कि कांग्रेस की तैयारियां पूरी हैं. जनमानस परिवर्तन की तरफ है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा ने हमारी ताकत का एहसास करा दिया है.
Uttarakhand News: मुरादाबाद में उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर कांग्रेसी नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने राजस्थान कांग्रेस में चल रही बगावत पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) हमारे आज के नेता हैं और सचिन पायलट (Sachin Pilot) हमारे भविष्य के नेता हैं. एक वर्तमान है, एक भविष्य है. दोनों अपनी-अपनी भूमिका में मिलजुल कर काम करेंगे. सचिन यह चाहते हैं कि पिछली सरकार के जो भ्रष्टाचार के मामले हैं, उन पर सरकार सख्ती से काम करें.
'भारत जोड़ो यात्रा से ताकत का एहसास'
हरीश रावत ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर कहा कि कांग्रेस की तैयारियां पूरी हैं. जनमानस धीरे-धीरे परिवर्तन की तरफ बढ़ रहा है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा ने हमारी ताकत का एहसास देश के लोगों को करा दिया है. उन्होंने कहा कि अडानी की शैल कंपनियों में 20 हजार करोड़ रूपया किसका है. अडानी को बचाने के लिए सरकार किस हद तक जाएगी?
राहुल गांधी की सजा को बताया 'मैन्युफैक्चर्ड जजमेंट'
उन्होंने राहुल गांधी को सजा होने पर कहा कि यह मैन्युफैक्चर्ड जजमेंट है. यह ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएगा. हमें अदालत से पूरी उम्मीद है कि न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर परिवर्तन लाएंगे. राजस्थान कांग्रेस में चल रही बगावत पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है. हमारी पार्टी बीजेपी की तरह फ्रेंचाइजी वाली पार्टी नहीं है. हमारी पार्टी में बंद लिफाफे में कोई बात नहीं होती, बल्कि जो बात सबके बीच से होती है, उसी पर काम होता है.
'मजार की शरण में गई बीजेपी'
कांग्रेस नेता ने कहा कि उत्तराखंड में जो अवैध मजार हैं और वन के लिए परेशानी उतपन्न कर रहे हैं, इस पर बीजेपी का कानून अतिक्रमण के मामले कभी—कभी एक आंख से काम कर रहा है. कानून को समान रूप से काम करना चाहिए. आप बताइए क्या मजार भी कोई माफिया होता है? लेकिन बीजेपी इसे राजनीतिक मुद्दा बना रही है. बीजेपी अब मजार शरणम गच्छयामि है. बीजेपी को 2024 में मजार से ही उम्मीद है. वह इसी के सहारे चुनाव में जाना चाहती है. बीजेपी को सड़कों के गड्ढे, महंगाई और बेरोजगारी से कोई मतलब नहीं है. बाकी जनता समझदार है. हम तो यही कहेंगे कि बीजेपी अब मजार की शरण में चली गयी है.
यह भी पढ़ें : UP Politics: यूपी निकाय चुनाव से पहले जयंत चौधरी को झटका, चुनाव आयोग ने छीना RLD पार्टी का दर्जा