उत्तराखंड: पूर्व सीएम हरीश रावत ने बैलगाड़ी पर निकाली तिरंगा यात्रा, बदहाल सड़कों की तरफ सरकार का ध्यान खींचा
उत्तराखंड में सड़कों की दुर्दशा पर सरकार को संदेश देने के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत ने शनिवार को एक अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने बैलगाड़ी पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा यात्रा निकाली.
रुड़की: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अनोखे अंदाज में राज्य सरकार को संदेश दिया. शनिवार को वे रुड़की पहुंचे और उन्होंने ढंढेरा से लेकर लंढोरा तक बैलगाड़ी तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा का उद्देश्य राज्य में सड़कों की बदहाली को लेकर सरकार का ध्यान दिलाना था. इस दौरान उनके साथ तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता भी थे. उनके साथ विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद सहित कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी जमकर उड़ीं.
सड़कों की दुर्दशा पर निकाली तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा को लेकर पूर्व सीएम ने बताया कि सड़कें राज्य की पहचान होती हैं. कई बार ट्वीट करने के बाद भी सरकार ने संज्ञान नहीं लिया, इसलिए सरकार को अपने कर्तव्यों की याद दिलाने के लिए बैलगाड़ी से तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं, ताकि राज्य के हाइवे और जिला स्तरीय सड़कों की हालत में सुधार हो. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में रुड़की-लक्सर मार्ग की हालत बहुत अच्छी थी, लेकिन सड़कों में अब गड्ढे नजर आ रहे हैं, इसलिए आज का दिन हम तिरंगा यात्रा के रूप में जश्न आजादी तरीक़े से मनाएंगे.
ये भी पढ़ें:
मेरठ के इस मदरसे में गूंजा वेद मंत्रों का स्वर, लगा हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे का जयघोष
यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान की बिगड़ी तबीयत, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर