Kalyan Singh Health Update: यूपी के पूर्व सीएम और राजस्थान के राज्यपाल रह चुके कल्याण सिंह की तबीयत अभी अस्थिर है. लखनऊ स्थित संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कल्याण सिंह को सांस लेने में अभी दिक्कत है. एसजीपीजीआई ने उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. अस्पताल की तरफ से बताया गया है कि सांस में दिक्कत के चलते उन्हें नॉन इनवेसिव वेंटीलेशन पर रखा गया है. डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर पैनी नजर रख रहे हैं.


बता दें कि शनिवार शाम को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद कल्याण सिंह की ऑक्सीजन थेरेपी शुरू कर दी गई है. बयान के मुताबिक पीसीएम, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी और एंडोक्रायोनोलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान कल्याण सिंह के इलाज पर निगरानी रख रहे हैं.






चार जुलाई को हुए थे भर्ती
गौरतलब है कि 89 वर्षीय कल्याण सिंह को चार जुलाई को संक्रमण और बेहोशी के कारण एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका इलाज राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में किया जा रहा था. रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ कल्याण सिंह का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे. 


ये भी पढ़ें:


योगी सरकार के कार्यकाल में पुलिस एनकाउंटर में 139 बदमाश ढेर, 15 अरब से अधिक की संपत्ति जब्त 


Cabinet Expansion in UP: योगी मंत्रिमंडल का विस्तार अगले हफ्ते तय, 5 से 7 नए चेहरों को किया जाएगा शामिल