(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
किसान के साथ कमलनाथ: पूर्व सीएम बोले- कागजों में नहीं सच में किया किसानों का कर्जा माफ
कमलाथ ने एमपी में उनके कार्यकाल में किये गये कार्यों को लेकर चर्चा की। उन्होंने किसानों के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। कमलाथ ने कहा कि हमने सही में किसानों का कर्जा माफ किया था।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान कमलाथ ने एमपी में उनके कार्यकाल में किये गये कार्यों को लेकर चर्चा की। उन्होंने किसानों के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। कमलाथ ने कहा कि हमने सही में किसानों का कर्जा माफ किया था। ये सिर्फ कागजों में नहीं हुआ है। हमने कर्जामाफी के दौरान हर किसान की डिटेल भी ली है।
Share that all the issues of debt of farmers are going to get solved Kisan Ke Sath Kamal Nath pic.twitter.com/XI4xfuW5mI
— शिल्पी (@Shilpi3221) May 3, 2020
Share that all the issues of debt of farmers are going to get solved Kisan Ke Sath Kamal Nath pic.twitter.com/XI4xfuW5mI
— शिल्पी (@Shilpi3221) May 3, 2020
इसके अलावा कमलनाथ ने कहा कि हम चाहते थे कि मध्य प्रदेश में विश्वास बने। मैं चाहता था कि एमपी देश की हॉर्टिकल्चर राजधानी बने। कृषि क्षेत्र में नई क्रांति आए। हमारी सरकार में मेट्रो काम काम तेजी से हो रहा था जो अब धीमा पड़ गया है। हमने एंटी माफिया मूवमेंट भी शुरू किया था। इसके अलावा मैं और कई चीजों पर काम करना चाहता था।