Lok Sabha Election 2024: दादा थे कांग्रेस के सीएम, पौत्र बीजेपी में शामिल, कहा- ये अचानक नहीं हुआ
UP Lok Sabha Election 2024: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) की उपस्थिति में पूर्व सीएम पंडित कमलापति त्रिपाठी के पौत्र सोमेशपति त्रिपाठी सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच दल-बदलने वालों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. अब इस लिस्ट में पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री रहे पंडित कमलापति त्रिपाठी के पौत्र का नाम जुड़ गया है. पूर्व सीएम के पौत्र सोमेशपति त्रिपाठी सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वह पूर्व सीएम के बड़े बेटे मंगलापति त्रिपाठी हैं. डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक ने उन्हें बीजेपी में शामिल कराया था.
सोमेशपति त्रिपाठी ने दैनिक जागरण अखबार के साथ बातचीत में कहा- उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला कोई अचानक से नहीं लिया है. हमारा ताल्लुक राजनीतिक परिवार से रहा है इस वजह से हमारी नजर गतिविधियों पर रहती है. हम बीते दस सालों के दौरान देख रहे हैं कि बीजेपी की कार्यशैली और पीएम नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से सभी प्रभावित हुए हैं.
रेल मंत्री भी रहे कमलापति त्रिपाठी
उन्होंने कहा कि इन सबसे प्रभावित होकर हमने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है. हमारी सोच आज के समय में भी कांग्रेस से अलग है. गौरतलब है कि पंडित कमलापति त्रिपाठी 1971 से 1973 तक उत्तर प्रदेश के सीएम और फिर बाद में केंद्र सरकार में रेल मंत्री भी रहे हैं. वह अखिल भारतीय कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे चुके हैं.
दरअसल, सोमेशपति त्रिपाठी के अलावा कई और नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेताओं की तस्वीरें डिप्टी सीएम ने शेयर करते हुए लिखा, 'आज लखनऊ स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवादी विचारधारा एवं नीतियों से प्रभावित होकर विभिन्न दलों से आए नेतागणों पूर्व मंत्री सरदार सिंह, पूर्व सांसद संतोष सिंह एवं कई पूर्व विधायकगणों को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए, हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.'
डिप्टी सीएम ने आगे लिखा- इस अवसर पर मा० क्षेत्रीय अध्यक्ष, भाजपा अवध क्षेत्र कमलेश मिश्रा, मा० प्रदेश मंत्री शिव भूषण, मा० प्रदेश मंत्री शंकर सिंह लोधी, मा० प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, मा० सह मीडिया प्रभारी हिमांशु और अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.'