Mayawati attacks on UP Government: विधानसभा चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने योगी सरकार पर हमला तेज कर दिया है. मायावती ने एक बार फिर यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर सरकार पर तीखा हमला बोला. मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी विकास के अपने खोखले दावों का पर्दाफाश होने के बाद एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम के पुराने संकीर्ण मुद्दे पर लौट आई है.


मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, "यूपी के लोगों की प्रति व्यक्ति आय सही से नहीं बढ़ने अर्थात यहां के करोड़ों लोगों के गरीब व पिछड़े बने रहने सम्बंधी रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़े इस आमधारणा को प्रमाणित करते हैं कि बीजेपी के विकास के दावे हवाहवाई व जुमलेबाजी हैं. यहां इनकी ’डबल इंजन’ की सरकार में भी ऐसा क्यों?"






उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा कि यूपी चुनाव से पहले यहां बीजेपी के विकास के दावों के खोखले होने का पर्दाफाश होने से अब यह पार्टी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ व हिन्दू-मुस्लिम विवाद आदि के पुराने संकीर्ण मुद्दे पर वापस आ गई है, लेकिन लोग फिर से इनके छलावे में आने वाले नहीं हैं, जो उनके मूड से भी स्पष्ट है.



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ के 'अब्बाजान' वाले बयान का असदुद्दीन ओवैसी ने दिया जवाब, जानें- क्या कहा


UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए बीजेपी का प्लान तैयार, जानें- अनुराग ठाकुर समेत बड़े नेताओं के पास क्या जिम्मेदारी है