UP Politics: मायावती ने समीक्षा बैठक में लिया अहम फैसला, बसपा के इस 'चक्रव्यूह' में फंसेगा विपक्ष?
BSP Review Meeting: बसपा अध्यक्ष मायावती की बैठक के बाद बरेली मंडल प्रभारी जाफर मलिक ने बताया की बसपा आगरा, सहारनपुर समेत कई महापौर की सीट जीत रही थी लेकिन धांधली के तहत सीट हरा दी गई.
BSP Review Meeting News: बसपा अध्यक्ष मायावती की बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली ने कहा अभी निकाय का चुनाव हुआ है. उसके ऊपर मायावती ने काफी गंभीरता से लेते हुए समझाया कि आगे कैसे कदम बढ़ाना है. इसके अलावा जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी, सेक्टर कमेटी, बूथ कमेटी को रिव्यू करने के निर्देश दिए. अगस्त तक ये काम पूरा किया जाएगा. हम पूरी ताकत से आगे बढ़ेंगे जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव में अच्छा परिणाम आए. कमेटियों के रिव्यु के बाद पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.
मुनकाद अली ने कहा कि सभी कमेटियों में 50 फीसदी नौजवानों को रखा जाएगा. इसके अलावा सर्व समाज की भागीदारी हो इस बात का ध्यान दिया जाएगा. बसपा पूरी तरीके से तैयार है सभी 80 सीटों पर लड़ने के लिए. जो बहन जी का फैसला है उसी पर हम लोग काम करेंगे.
निकाय चुनाव में बसपा के प्रदर्शन पर मुनकाद अली ने कहा कि जब निर्वाचन आयोग की तरफ से सरकार के माध्यम से यह ऐलान किया गया कि नगर निगम और उनके वार्ड का चुनाव ईवीएम के द्वारा किया जाएगा तभी बहन जी ने प्रेस कांफ्रेंस करके बयान दिया था कि यह भी बैलेट से होने चाहिए. अगर बैलेट से चुनाव होता तो बसपा निश्चित तौर पर आधे से ज्यादा सीटें जीत जाती. हमारी पार्टी को काफी सीटों पर एक रणनीति के तहत कहीं थोड़े वोट से, कहीं बूथ कैपचरिंग करके अलग-अलग तरह से हराया गया है. फिर भी हमारी पार्टी ने अच्छा परफॉर्मेंस दिया है.
बसपा अकेले लड़ेगी सभी 80 सीटों पर लोकसभा चुनाव
बसपा अध्यक्ष मायावती की बैठक के बाद बरेली मंडल प्रभारी जाफर मलिक ने बताया की बसपा आगरा, सहारनपुर समेत कई महापौर की सीट जीत रही थी लेकिन धांधली के तहत सीट हरा दी गई. यूपी में बसपा ने अच्छा परचम लहराया. निकाय चुनाव का वोट परसेंट देखिए बसपा का बढ़ा है. कितनी सीट जीती ये अलग बात है. बसपा का गठबंधन बैकवर्ड, दलित, मुस्लिम, अपर कास्ट और गरीब से हो चुका है. इसलिए बसपा अकेले दम पर सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
युवा को 50 फीसदी आरक्षण के तहत पार्टी में होंगे शामिल
कानपुर मंडल के प्रभारी बीपी अंबेडकर ने कहा हम लोगों को अपने मंडल में जाकर अपनी विधानसभा, जिलों को मजबूत करने और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के निर्देश दिए गए हैं. सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने की तैयारी करनी है. सभी धर्म के लोगों को जोड़ने का काम करना है. सबके बीच में जाकर काम करने के लिए कहा गया है. महिलाओं और युवाओं को 50 फीसदी आरक्षण के तहत पार्टी से जोड़ने के लिए कहा गया है. पुराने कार्यकर्ता, युवा और महिलाओं को साथ लेकर काम करना है.
गठबंधन का नहीं लिया कोई फैसला
कानपुर मंडल के जोन इंचार्ज अनिल पाल ने कहा कि हमें पुराने और नए कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनके बीच समन्वय के साथ काम करने के लिए कहा गया है. अभी तक गठबंधन का कोई फैसला नहीं लिया गया है यह बहन जी का काम है. अभी हम लोग अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे. बूथ स्तर तक के संगठन तैयार किए जाएंगे. जो संगठन में कमेटियां बनी है उनको समीक्षा के बाद पुनर्गठित किया जाएगा. कुछ नए चेहरे शामिल होंगे. बूथ कमेटी तैयार होने के बाद सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. जो लोग निष्क्रिय हैं उनको कमेटी से बाहर किया जाएगा.