UP Politics: बसपा की महंगाई और बेरोजगारी पर क्या है नीति? मायावती ने युवाओं के लिए बताया प्लान
UP News: महंगाई के दौर में बेरोजगारी भत्ता 3000-4000 देने से क्या आपका घर चल पाएगा? हैदराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कांग्रेस समेत अन्य दलों पर हमला बोला.
Mayawati News: हैदराबाद पहुंची बसपा प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati) ने बीजेपी समेत अन्य पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी और अन्य राजनीतिक दल नहीं चाहते कि तेलंगाना में दलित, आदिवासी, पिछड़ा और मुस्लिम वर्ग के लोगों का सही से विकास हो. जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में वादा करती है कि सरकार बनने पर गरीब नौजवानों को 2000-3000 बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. उन्होंने पूछा कि महंगाई के दौर में बेरोजगारी भत्ता 3000-4000 देने से क्या आपका घर चल पाएगा? मैं समझती हूं नहीं चल पाएगा.
बसपा की महंगाई और बेरोजगारी पर क्या है नीति?
मायावती ने महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर बसपा की नीतियों को स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने दूसरी पार्टियों की तरह बेरोजगारी भत्ता न देकर गरीब और बेरोजगार नौजवानों को बड़े पैमाने पर रोजी-रोटी के साधन उपलब्ध कराए. मायावती कर्नाटक चुनाव में रैली करने के बाद जनसभा को संबोधित करने हैदराबाद पहुंची थीं. रविवार को मायावती की जनसभा चार साल बाद हुई है. कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने के बाद बसपा प्रमुख शनिवार की शाम हैदराबाद पहुंच गई थीं.
हैदराबाद में मायावती ने पार्टी नेताओं संग की बैठक
तेलंगाना बसपा नेताओं ने मायावती के साथ आगामी 119 विधानसभा सीटों पर होनेवाले चुनाव की चर्चा की. मायावती ने तेलंगाना का आखिरी दौरा 2019 के आम चुनाव में किया था. साल के अंत में तेलंगाना विधानसभा का चुनाव होने की उम्मीद है. मायावती के दौरे से बसपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. शमशाबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत बसपा तेलंगाना अध्यक्ष आरएस प्रवीण कुमार ने किया. एयरपोर्ट से निकलने के बाद मायावती ने होटल पार्क हयात में पार्टी नेताओं संग बैठक की.