Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जाहिर की है.
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश को युवा नेतृत्वकर्ता मिला है. राज्य में अब नेतृत्व परिवर्तन हुआ है और ऐसी परिस्थिति में मुझे आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं. इसके अलावा मैंने झारखंड प्रभारी, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2014 में सह प्रभारी की जिम्मेदारी निभाई. मैंने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत कई चुनाव अभियानों में काम किया है.
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कही ये बड़ी बात
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पत्र में आगे लिखा कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में फिर से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बने, उसके लिए पूरा समय लगाना चाहता हूं. इसलिए आपसे अनुरोध है कि मेरे चुनाव ना लड़ने के अनुरोध को स्वीकार करें ताकि मैं अपना पूरा प्रयास सरकार बनाने के लिए लगा सकूं. बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ''मैं लंबे समय से राजनीति में काम कर रहा हूं. चार साल से पार्टी ने मुझे सीएम के तौर पर सेवा करने का मौका दिया. एक छोटे से गांव में जन्म लिया और पार्टी में सीएम बना.'' उन्होंने कहा ''कभी कल्पना भी नहीं की थी पार्टी इतना बड़ा सम्मान देगी. पार्टी ने विचार किया और संयुक्त रुप से निर्णय लिया कि अब सीएम का मौका किसी और को देना चाहिए.''
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद का एलान- समाजवादी पार्टी 100 सीट भी दे तो गठबंधन नहीं