Uttarakhand News: पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुछ दिनों पहले अपने डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर आम पार्टी का आयोजन किया था. जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी शामिल हुए थे. अब हरीश रावत के इस पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के तमाम नेताओं ने आपत्ति जताई है. एक दूसरे को आम खिलाते हुए इनके कई वीडियो फोटो वायरल हुए थे जिसके बाद कांग्रेस के कई नेता नाराजगी जता चुके है. 


वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत इन सबसे बेहद नाराज है. हरक सिंह रावत ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि मेरे खिलाफ ईडी और सीबीआई का छापा इन्हीं लोगों की देन है. तंज कसने मैं पूर्व विधायक और हरीश रावत के करीबी रहे कांग्रेस नेता रंजीत रावत भी पीछे नहीं रहे. हरक ने तो खुलकर अपना दर्द बयां कर दिया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी रहे देवेंद्र यादव के समय कांग्रेस पार्टी भर्ती घोटाला हुआ. भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही थी. उस समय पार्टी के यह नेता भाजपा सरकार के मुखिया की तारीफ करते थे. 


क्या बोले कांग्रेस नेता रंजीत सिंह
कांग्रेस नेता रंजीत सिंह रावत ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत कि वरिष्ठ नेताओं की इस तरह की गतिविधियों से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी का गुणगान किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा गया कि कार्यशैली कमजोर है. पार्टी को इस बारे में गहनता से सोचना होगा. कही ऐसा ना हो की आन वाले चुनाव में हमे इस का खामियाजा भुगतना पड़े.


हमें किसी से नफरत नहीं
पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि बीजेपी नफरत की राजनीति करती है, जबकि कांग्रेस मोहबब्त की दुकान खोल रही है. इसलिए हमें किसी से नफरत नहीं. सब से मोहब्बत करनी चाहिए. जो त्रिवेंद्र सिंह रावत की आम पार्टी को खास बता रहे है. कभी वो हमारे खास थे. कभी हमारे सलाहकार थे. हमने उनकी काफी सलाह मानी है. उनकी सलाह के लिए धन्यवाद, बाकी कुछ लोग विशिष्ट राजनीति करने वाले होते है, उनका अपना अलग नजरिया होता है.


ये भी पढ़ें: गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, सीएम धामी ने जताया दुख