कुंभ में कोरोना टेस्ट का फर्जीवाड़ा: पूर्व सीएम बोले- SIT जांच का स्वागत, दोषियों पर हो कठोर कार्रवाई
हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में फर्जीवाड़े की जांच एसआईटी करेगी. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मामले की एसआईटी जांच के फैसले का स्वागत किया है.
![कुंभ में कोरोना टेस्ट का फर्जीवाड़ा: पूर्व सीएम बोले- SIT जांच का स्वागत, दोषियों पर हो कठोर कार्रवाई Former CM Trivendra Singh Rawat welcomes SIT inquiry on fake report of Covid test during Haridwar Kumbh कुंभ में कोरोना टेस्ट का फर्जीवाड़ा: पूर्व सीएम बोले- SIT जांच का स्वागत, दोषियों पर हो कठोर कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/703cc10bc8553c5f0d4ec3767ebedcb7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ मेले के दौरान फर्जी कोरोना टेस्ट पर एसआईटी जांच का स्वागत किया है. त्रिवेंद्र सिंह ने तीरथ सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए कहा सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है. सरकार ने एसआईटी बैठाने का जो निर्णय लिया है वो स्वागत योग्य है.
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि जिन लोगों ने भी ये किया है, अपराध की पुष्टि होने पर उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
सरकार ने इसको बहुत गंभीरता से लिया है और इस पर SIT बैठाने का निर्णय लिया है जो स्वागत योग्य है। जिन लोगों ने ये किया है, अपराध की पुष्टि होने पर उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए: कुंभ में फर्जी कोरोना टेस्ट पर त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री #COVID19 pic.twitter.com/a25FhPsWpk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2021
क्या है मामला?
हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान निजी लैब द्वारा फर्जी कोविड टेस्ट की रिपोर्ट बनाने का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक निजी लैब ने टेस्ट की संख्या ज्यादा दिखाने के लिए फर्जी आधार कार्ड जमा कर टेस्ट किए. इस प्राइवेट लैब द्वारा एक ही फोन नंबर को कई श्रद्धालुओं की जांच रिपोर्ट में डाला गया है. कई जांच रिपोर्ट में एक ही आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया है. वहीं एक ही घर से सैकड़ों लोगो की जांच का मामला सामने आया है.
ऐसे हुआ खुलासा
मामले का पता तब चला जब प्राइवेट लैब ने पंजाब के एक युवक को कोरोना की रिपोर्ट एसएमएस कर दी. युवक ना तो हरिद्वार कुंभ मेले में शिरकत करने पहुंचा था और ना ही उसने कोविड टेस्ट कराया था. युवक द्वारा इस मामले की शिकायत इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) से की गई जिसके बाद आईसीएमआर ने जांच के निर्देश जारी किए गए थे.
ये भी पढ़ें:
मायावती बोलीं- अखिलेश यादव को अपने स्थानीय नेताओं पर भरोसा नहीं, लगाया ये बड़ा आरोप
प्रयागराज: नाइट कर्फ्यू में शादी के दौरान तमंचे पर डिस्को, अब जेल की हवा खिलाने के लिए पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)