UP News: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और योगी सरकार लगातार सवालों के घेरे में आ गई है. चुनाव में हार के बाद तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं. अब एक पूर्व सीएम के बेटे ने चौंकाने वाला दावा कर सनसनी फैला दी है. पूर्व सीएम वीर बहादुर सिंह के बेटे और सात बार के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने अपनी जान को खतरा बताया है.


फतेह बहादुर सिंह ने न केवल अपनी जान को खतरा बताया है बल्कि उन्होंने यह भी दावा किया है कि उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को इस संबंध में जानकारी दी है लेकिन इसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया है. उन्होंने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत के दौरान दावा किया है कि मुझे मारने के लिए एक करोड़ रुपए इकट्ठा किए गए हैं.



फतेह बहादुर सिंह ने दावा किया है कि सीएम को बता चुका हूं. लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. पुलिस अपराधियों से मिली हुई है. मैंने गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता को भी चिट्ठी लिखी है. गौरतलब है कि फतेह बहादुर सिंह अभी वर्तमान में बीजेपी के विधायक हैं. 


यूपी में INDIA गठबंधन की कब साफ होगी तस्वीर? सपा और कांग्रेस ले सकते हैं बड़ा फैसला


सपा का जुबानी हमला
उनके इस बयान के बाद अब समाजवादी पार्टी ने फिर से जुबानी हमला बोला है. सपा नेता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के करीबी 7 बार के विधायक को गोरखपुर में ही जान का खतरा. इसकी जानकारी सीएम को बताया फिर भी एक्शन नहीं.'


उन्होंने आगे लिखा, 'पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 श्री वीर बहादुर सिंह के बेटे और सात बार के विधायक पूर्व मंत्री श्री फतेह बहादुर सिंह ने जताया अपने जान का खतरा. उनका आरोप है कि अपराधियों ने एक करोड रुपए इकट्ठा किए गए हैं मुझे मारने के लिए. सीएम को बता चुका हूं. प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. पुलिस अपराधियों से मिली हुई है.'