Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली से अपना नामांकन किया. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत और राबर्ट वाड्रा समेत तमाम नेता मौजूद रहे. नामांकन के बाद राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रतिक्रिया दी है.
पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर लिखा- 'शेर “कागजी” निकला.' इससे पहले उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी को अमेठी से लड़ना चाहिए था. अमेठी से भागने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पूरे देश में ये संदेश जाएगा कि जो आदमी रोज पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देता था, रोज अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और देश की जनता से कहता था कि डरो मत, वो खुद डर गया.'
स्विमिंग पूल के किनारे बाथ टब में नहाने लगे सपा विधायक, किया अनोखा विरोध प्रदर्शन, देखें Video
कई दिग्गज नेता रहे मौजूद
उन्होंने आगे कहा- 'मुझे लगता है कि ये कांग्रेस का दुर्भाग्य है.' इससे पहले राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने के लिए जिले के पार्टी कार्यालय से गए. उनके साथ कई और दिग्गज नेता मौजूद थे. इस दौरान पार्टी कार्यालय पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी. राहुल गांधी को कार्यालय से अपनी गाड़ी तक आने के लिए मशक्कत करनी पड़ी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायबरेली से राहुल गांधी के नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे. राहुल गांधी समेत अन्य नेता भी वहां मौजूद थे. कार्यालय के बाहर सपा और कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. उत्साह में कार्यकर्ता राहुल गांधी जिंदाबाद और कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाते रहे.
बता दें कि अमेठी और रायबरेली सीट पर तमाम कयासों के बाद शुक्रवार की सुबह कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया. कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी किशोरी लाल शर्मा के नाम का ऐलान किया है. दोनों नेताओं ने शुक्रवार को ही नामांकन किया है.