Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश में बीते सप्ताह कांग्रेस को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी से कांग्रेस के सांसद रह चुके पार्टी के दिग्गज नेता राजेश मिश्रा मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए. अब राजेश मिश्रा ने बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है.


योगी आदित्यनाथ कार्यालय द्वारा पूर्व सांसद राजेश मिश्रा और सीएम योगी की मुलाकात की तस्वीरें शेयर की गई हैं. सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ कार्यालय ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से आज लखनऊ में वाराणसी लोक सभा क्षेत्र के पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा जी ने शिष्टाचार भेंट की.'



योगी सरकार ने किया मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, ओपी राजभर को क्या मिला?


बीजेपी का थामा था दामन
दरअसल, भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, रविशंकर प्रसाद और अनिल बलूनी की मौजूदगी में वाराणसी से पूर्व कांग्रेस सांसद राजेश मिश्रा ने भाजपा का दामन थाम लिया था. भाजपा में शामिल होने के बाद राजेश मिश्रा ने कहा कि उन्होंने राजनीति की शुरुआत कांग्रेस से की थी और अपनी राजनीति का अंत भाजपा से करेंगे.


उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय क्षेत्र में विपक्ष की तरफ से जो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेगा, उन्हें बूथ पर एजेंट तक नहीं मिल पाए, इसके लिए वे प्रयास करेंगे. गौरतलब है कि बीजेपी ने बीते दिनों आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. तब पार्टी ने 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी.


इस लिस्ट में पीएम मोदी के फिर से वाराणसी से चुनाव लड़ने का एलान किया गया था. प्रधानमंत्री अभी वाराणसी से ही सांसद हैं और इस एलान के बाद वह लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़े रहे हैं. वह पहली बार लोकसभा का चुनाव वाराणसी सीट से ही लड़े थे और उसके बाद प्रधानमंत्री बने थे. वह नाम का एलान होने के बाद बीते सप्ताह ही वाराणसी आए थे.