Agra News: परिवार संग ताज का दीदार करने पहुंचे राहुल द्रविड़, खूबसूरती पर हुए 'क्लीन बोल्ड'
Agra News: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रविवार को यहां ताजमहल का दीदार किया. वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ ताजमहल आये.
Agra News: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने रविवार को यहां ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार किया. वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ ताजमहल आये. द्रविड़ रविवार सुबह ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. उन्होंने ताजमहल की पच्चीकारी के बारे में जाना.
दो घंटे तक किया दीदार
राहुल द्रविड़ ने करीब दो घंटे ताज में बिताए. ताज के गुंबद का ऊपरी हिस्सा पीला देखकर पूछा कि यह पीला क्यों है. ताज के इतिहास और गार्डन की जानकारी भी ली. शाम को उन्होंने आगरा किले में भ्रमण किया. भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल ने शनिवार को फतेहपुर सीकरी का भ्रमण किया था. रविवार सुबह 5:45 बजे वह पत्नी विजेता, बेटे समित व अन्वय के साथ ताज पहुंचे. उन्होंने परिवार के साथ सेंट्रल टैंक और डायना बेंच पर फोटोशूट करवाए. अपने प्रशंसकों को भी निराश नहीं किया. पुलिसकर्मियों के साथ भी पोज दिए. इस दौरान वह बेहद खुश नजर आए.
ली चप्पे-चप्पे की जानकारी
इस दौरान राहुल द्रविड़ के साथ फोटो खिंचवाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.ताजमहल में शिफ्ट इंचार्ज तनुज शर्मा ने बताया कि पूर्व क्रिकेटर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ प्रात: पौने सात बजे ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. उन्होंने गाइड से ताजमहल के चप्पे-चप्पे के बारे में जानकारी ली. इस दौरान पर्यटकों द्वारा उन्हें पहचान लिया गया. पूर्व क्रिकेटर ने ताजमहल में फोटो भी खिंचवाई.
तस्वीरें हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल
आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. राहुल द्रविड़ परिवार के साथ दो दिन के दौरे पर हैं. डेढ़ घंटे से अधिक समय तक वह स्मारक में रुके. परिवार के साथ उन्होंने फोटोग्राफी भी कराई. इस दौरान खेल प्रशंसक उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे.
यह भी पढ़ें-
Aligarh Muslim University ने जारी की नई गाइडलाइंस, विदेशी छात्रों की एंट्री के लिए रखी गई यह शर्त