भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना साधा है। युवराज सिंह ने साफ कहा कि उन्हें इन दोनों कप्तानों से उतनी मदद नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी। उन्होंने ये भी कहा कि विराट कोहली और धोनी से ज्यादा सौरभ गांगुली ने मेरा साथ दिया।


स्पोर्टस्टार के साथ बातचीत में युवी ने कहा कि सौरभ गांगुली की कप्तानी में मैंने काफी मैच खेले हैं। अपनी कप्तानी के समय ने गांगुली ने मेरा काफी साथ दिया है। गांगुली के बाद धोनी आये, लेकिन उन्होंने मेरी ज्यादा मदद नहीं की। विराट कोहली से भी मुझे उस तरह का सपोर्ट नहीं मिला था। हालांकि युवी ने ये भी कहा कि ये चुनना मुश्किल है कि कौन अच्छा है।


गौरतलब है कि साल 2000 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चैंपियंस लीग मुकाबले से अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत करने वाले युवी ने 304 वनडे मैच खेले हैं। इसमें से उन्होंने 110 गांगुली की कप्तानी में और 104 धोनी की कप्तानी में खेले। युवराज सिंह विभिन्न समय पर सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, धोनी और कोहली की कप्तानी में भी खेले।


38 वर्षीय युवराज का मानना है कि मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम को किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जोकि खिलाड़ियों के मैदान के बाहर के मुद्दों पर बात कर सके ताकि मैदान के अंदर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकें।