Dinesh Sharma Swearing in: बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सोमवार को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली. शर्मा का शपथ ग्रहण संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने शर्मा को शपथ लेने के आमंत्रित किया. बता दें कि राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे (Hardwar Dubey) के निधन की वजह से सीट खाली हो गई थी. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी ने शर्मा को प्रत्याशी बनाया था. 15 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए शर्मा नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे. राज्यसभा के लिए हुए उपचुनाव में शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए.


राज्यसभा सांसद के तौर पर दिनेश शर्मा ने ली शपथ


राज्सभा सांसद दिनेश शर्मा का कार्यकाल नवंबर 2026 तक रहेगा. मूल रूप से बलिया निवासी हरद्वार दुबे 26 नवंबर 2020 को ऊपरी सदन के सदस्य बने थे. राज्य विधानसभा में जबरदस्त बहुमत के कारण दिनेश शर्मा का निर्वाचित होना लगभग तय माना जा रहा था. प्रत्याशी बनाए जाने पर दिनेश शर्मा ने बीजेपी के प्रति निष्ठा प्रकट की थी. उन्होंने  प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी और प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी का धन्यवाद किया.


लंबे समय से जुड़े रहने का बीजेपी ने दिया इनाम


दिनेश शर्मा को लंबे समय से बीजेपी में काम करने का फल मिला. दो बार लखनऊ मेयर का पद संभाल चुके शर्मा संगठन में कई अहम भूमिकाओं को निभा चुके हैं. योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें डिप्टी उपमुख्यमंत्री बनाया गया था. दिनेश शर्मा हरियाणा में मुख्यमंत्री चुनाव के लिए पर्यवेक्षक और राजस्थान बीजेपी प्रमुख चुनाव के लिए पर्यवेक्षक भी रहे हैं. दिनेश शर्मा ने लखनऊ महानगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद का भी दायित्व संभाला है. 


Lok Sabha Election से पहले UP में RSS का डेरा, पहुंचेंगे मोहन भागवत, सरकार और पार्टी के साथ इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा