जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कवींद्र गुप्ता का बड़ा बयान, बोले- राज्य जल्द हटाई जाएगी धारा 370 और 35A
जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कवींद्र गुप्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर राष्ट्र की मुख्य धारा में जुड़े। जल्द ही आपको सूचना मिलेगी कि सरकार धारा 370 और 35A को खत्म किया जा रहा है।
![जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कवींद्र गुप्ता का बड़ा बयान, बोले- राज्य जल्द हटाई जाएगी धारा 370 और 35A former Deputy Chief Minister of Jammu and Kashmir kavinder gupta comment on article 370 जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कवींद्र गुप्ता का बड़ा बयान, बोले- राज्य जल्द हटाई जाएगी धारा 370 और 35A](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/07/27161326/kavindragupta-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आगरा, नितिन उपाध्याय। जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने बड़ा बयान दिया है। आगरा में बोलते हुए गुप्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर को पहले भारत का स्वर्ग कहा जाता था, कुछ हालात ऐसे बने कि राज्य अलगाववाद की चपेट चढ़ गया लेकिन बदले हुए माहौल में धारा 370 और 35A को हटाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर राष्ट्र की मुख्य धारा में जुड़े। जल्द ही आपको सूचना मिलेगी कि सरकार धारा 370 और 35A को खत्म किया जा रहा है।
मोदी सरकार ने करवाए चुनाव
पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 13 वर्षों तक निकाय एवं पंचायत के चुनाव नहीं हुए थे। चुनाव न होने के कारण राज्य में अलगाववाद को बढ़ावा मिला लेकिन मोदी सरकार ने राज्य में चुनाव कराकर अलगाववाद पर अंकुश लगाने का कार्य किया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री आगरा में हो रहे ऑल इंडिया मेयर काउंसिल के दो दिनी 50वें राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)