Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Dr. Dinesh Sharma) ने शुक्रवार को कहा कि वह वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मजबूत बनाने के लिए पूरे समर्पण के साथ काम करना जारी रखेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली पहली सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे शर्मा को योगी की ही अगुवाई वाली दूसरी सरकार के मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है.


दिनेश शर्मा के स्थान पर एक अन्य ब्राह्मण नेता बृजेश पाठक को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. शर्मा ने शुक्रवार को शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली 'डबल इंजन' सरकार प्रदेश के आम लोगों के कल्याण के लिए काम करना जारी रखेगी.


Yogi Government 2.0: पिछली सरकार में थे कानून मंत्री, अब बने डिप्टी सीएम, जानें- कैसा रहा है ब्रजेश पाठक का राजनीतिक सफर?


यूपी बीजेपी अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों को किया खारिज
शर्मा ने खुद को उत्तर प्रदेश बीजेपी का अगला अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों को खारिज किया. गौरतलब है कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब संगठन का यह पद खाली हो गया है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, जल्द ही प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा होने की संभावना है.लखनऊ के पूर्व महापौर 58 वर्षीय शर्मा इस वक्त राज्य विधान परिषद के सदस्य हैं.

सीएम योगी ने ली है दूसरी बार शपथ
सीएम योगी ने शुक्रवार को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. योगी के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत कई बड़े नेताओं ने शिरकत की.


यह भी पढ़ें-


BJP State President: स्वतंत्र देव सिंह के बाद यूपी BJP का नया अध्यक्ष कौन? रेस में इस नेता का नाम सबसे आगे