UP News: लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व DGP आरके विश्वकर्मा बने मुख्य सूचना आयुक्त, योगी सरकार का बड़ा फैसला
UP News: योगी सरकार ने पूर्व पुलिस महानिदेशक राजकुमार विश्वकर्मा को मुख्य सूचना आयुक्त बनाया है. मुख्य सूचना आयुक्त समेत 11 सूचना आयुक्तों की भी नियुक्ति कर दी गई है.
UP News: योगी सरकार ने पूर्व पुलिस महानिदेशक राजकुमार विश्वकर्मा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. राजकुमार विश्वकर्मा मुख्य सूचना आयुक्त बनाए गए हैं. मुख्य सूचना आयुक्त समेत 11 सूचना आयुक्तों की आधिकारिक सूची जारी कर दी गई है. सुधीर कुमार सिंह, गिरजेश कुमार चौधरी, दिलीप कुमार अग्निहोत्री, पदुम नारायण, स्वतंत्र प्रकाश, मोहम्मद नदीम, राजेंद्र सिंह, शकुंतला गौतम, राकेश कुमार और वीरेंद्र प्रताप सिंह सूचना आयुक्त बनाए गए हैं.
राजकुमार विश्वकर्मा बने मुख्य सूचना आयुक्त
मुख्य सूचना आयुक्त बने राजकुमार विश्वकर्मा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं. डीएस चौहान की सेवानिवृत्ति के बाद राजकुमार विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था. पुलिस सेवा में रहते हुए राजकुमार विश्वकर्मा कड़क और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं है. मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले राजकुमार विश्वकर्मा सपा सरकार में आईजी कानून व्यवस्था के पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. यूपी पुलिस की सेवा के दौरान राजकुमार विश्वकर्मा की तैनाती कई जिलों में रही है. उन्होंने पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के महानिदेशक और चेयरमैन का पद भी संभाला है.
1988 बैच के रहे हैं आईपीएस अधिकारी
राजकुमार विश्वकर्मा को यूपी का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किए जाने पर अखिलेश यादव ने तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि आज अपराधितों की तरफ से लड्डू बंटेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 31 मार्च 2023 पोस्ट में लिखा था, "यूपी पुलिस को फिर से मिला कार्यवाहक डीजीपी. बीजेपी सरकार का कानून- व्यवस्था पर काम चलाऊ रवैया होने पर कार्यवाहक डीजीपी से ही काम चलाया जाएगा." अखिलेश यादव आगे कहा कि आज अपराधियों की तरफ से लड्डू बंटेंगे. उत्तर प्रदेश शासन प्रशासन की ढिलाई के कारण ये समय अपराधियों के लिए अमृत काल जो है.