UP Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल बड़ी तेजी से देखने को मिल रहा हैं. बीजेपी से कई नेताओं के इस्तीफे के बाद अगला झटका बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) को लगा है. शुक्रवार को बीएसपी के बड़े नेता रहे रामवीर उपाध्याय (Ramveer Upadhyay Resign) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. अटकलें लगाई जा रही हैं कि रामवीर उपाध्याय भी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो सकते हैं. रामवीर बीएसपी सरकर में ऊर्जा मंत्री रह चुके हैं.
रामवीर उपाध्याय ने दिया इस्तीफा
रामवीर उपाध्याय बीएसपी सुप्रीमो के सबसे करीबी नेताओं में से रहे हैं. उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने इस्तीफे का जानकारी दी. इस पत्र में उन्होंने कहा कि बीएसपी अब मान्यवर कांशीराम के सिद्धांतों से भटक चुकी है, इसलिए वो पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. रामवीर उपाध्याय ने लिखा, "2007 में उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई, किन्तु सत्ता में रहने के बावजूद भी 2009 के लोक सभा चुनाव, 2012 के विधानसभा चुनाव, 2014 के लोक सभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में उम्मीद के अनुसार सीट न जीतने पर भी पार्टी द्वारा कोई समीक्षा नहीं की गई."
कांशीराम के सिद्धांतों से भटक चुकी हैं बीएसपी
उन्होंने आगे लिखा कि "मैंने आपको 2019 के लोकसभा चुनाव में अवगत कराया था कि हम इस चुनाव में भी उम्मीद के अनुसार सीट हासिल नहीं कर रहे हैं क्योंकि हमारे पास से कैडर वोट भी खिसक रहा है किन्तु आपने मेरे द्वारा बताई गई सच्चाई को नकारते हुए मुझे पार्टी से निलंबित कर दिया. आज बहुजन समाज पार्टी मान्यवर कांशीराम साहब द्वारा बनाए हुए सिद्धांतों और आदर्शों से भटक चुकी है. इस कारण में बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र देता हूं"
ये भी पढ़ें-