(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: मुरादाबाद पहुंचे पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी, अखिलेश यादव के लिए मुसलमानों से मांगा वोट, कंगना रनौत के लिए कही ये बात
Muradabad News: उत्तराखंड और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने मुरादाबाद पहुंचकर लोगों से अखिलेश यादव के लिए वोट करने की अपील की.
Aziz Qureshi in Muradabad: दो राज्यों के राज्यपाल रहे अजीज कुरैशी ने मुरादाबाद पहुंचकर सपा नेता अखिलेश यादव के लिए मुसलमानों से वोट करने की अपील की. इस दौरान उनका संभल तिराहे के पास कोहिनूर क्राफ्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव हाजी इफ्तेखार अली ने उनका स्वागत किया. वह यहां एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
पूर्व राज्यपाल ने कहा हम लोगों को देश प्रेम और आपसी भाईचारे को कायम रखना है. देश हित में सोचने वाले सभी को जोड़ कर चलने वालों का साथ देना चाहिए. हाजी इफ्तेखार को लेकर उन्होंने कहा कि ये समाजसेवा में जुटे हैं. वहीं उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी जमकर तारीफ की. कार्यक्रम में अजीज कुरैशी ने बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपना हित सोचते हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. इस तरह की राजनीति करने वालों का विरोध करना है.
कंगना पर हमला
इसके साथ ही पूर्व राज्यपाल ने कंगना रनौत पर भी हमले किए. अभिनेत्री के जरिए हाल में दिए गए विवादित बयानों को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को पागलखाने भेज देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि वो इतनी योग्य नहीं कि मैं उन पर ज्यादा बोलूं.
यह भी पढ़ें-
PM Modi UP Visit: उत्तर प्रदेश में चुनावी मिशन पर पीएम मोदी, बुंदेलखंड को आज देंगे करोड़ों की सौगात