पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अस्पताल में भर्ती, मिलने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी
Uttarakhand News: महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद उनसे मिलने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे.

Uttarakhand News: पूर्व राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें दिल्ली सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी तबीयत खराब होने के कारण लगातार गिर रहे स्वास्थ्य खराब होने से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूर्व सीएम को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनसे कई बड़े नेताओं के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की है.
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती पूर्व राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे थे. उन्होंने पूर्व राज्यपाल से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना है. इस मुलाकात की जानकारी सीएम धामी ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर दी है. उन्होंने लिखा, 'नई दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल पहुंचकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल आदरणीय भगत सिंह कोश्यारी से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना.'
नई दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल पहुंचकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल आदरणीय श्री भगत सिंह कोश्यारी जी से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।@BSKoshyari pic.twitter.com/ndFaY3NiUA
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) June 9, 2024
Meerut News: मेरठ में स्पोर्ट्स कारोबारी के यहां 50 लाख की चोरी, नेपाली नौकर ने दिया वारदात को अंजाम
सांसद भी रहे चुके हैं
गौरतलब है कि भगत सिंह कोश्यारी पांच सितंबर 2019 में महाराष्ट्र के राज्यपाल बने थे. वहीं 17 फरवरी 2023 तक वह राज्यपाल के पद पर रहे थे. इसके अलावा 2008 से 2014 तक लोकसभा और राज्यसभा सांसद भी रहे चुके हैं. वह नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से सांसद चुने गए थे. इसके अलावा विधानसभा और परिषद के सदस्य भी रहे चुके हैं.
भगत सिंह कोश्यारी बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे चुके हैं. वह 2002 से 2003 तक उत्तराखंड विधानसभा में नेता विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं. वह अविभाजित यूपी के दौरान राज्य विधान परिषद के सदस्य रहे थे. उनकी गिनती आरएसएस के बड़े नेताओं में होती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

