आजमगढ़: जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के अल्लीपुर ग्राम सभा के पूर्व प्रधान राजेश यादव उर्फ टाइगर की शनिवार को देर शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद हड़कंप मच गया. वर्तमान में राजेश यादव के भाई की पत्नी प्रधान और राजेश की पत्नी क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं. चुनावी रंजिश के साथ-साथ जमीनी विवाद को लेकर गोली मारे जाने की बात सामने आई है. घटना को अल्लीपुर में ही अंजाम दिया गया, जब पूर्व प्रधान गांव के ही एक परिचित के यहां गए थे. वहीं, गोली मारी गई. मौके पर ही पूर्व प्रधान की मौत हो गई. इस हत्याकांड से गांव में तनाव है.


घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी एसपी पंकज कुमार पांडेय भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित परिजनों ने शव पुलिस को कब्जे में लेने नहीं दिया. तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात है.


जमीन के विवाद में गई जान


प्रभारी एसपी ने कहा कि राजेश यादव ने एक जमीन ली थी, उसी सिलसिले में वह गांव के ही एक व्यक्ति के यहां बैठे थे, तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के कुछ लोगों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी. फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम के साथ पुलिस जांच में जुटी है.


लापरवाह बनी रही पुलिस


इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी पूरी तरह से सामने आई. राजेश यादव का गांव के कुछ लोगों से काफी दिनों से विवाद चल रहा था और कई बार स्थानीय स्तर पर शिकायत की गई थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. घटना को लेकर मृतक के भाई राकेश यादव का कहना है कि जमीनी विवाद और कोटे के विवाद में साजिश रचकर हत्या की गई है. विवाद की शिकायत रानी की सराय पुलिस से की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी जिसका नतीजा यह हुआ कि उनके भाई की हत्या कर दी गई.


ये भी पढ़ें.


योगी सरकार के लव जेहाद के खिलाफ बने कानून का विरोध करेगी समाजवादी पार्टी: अखिलेश यादव