Lucknow Crime News: लखनऊ में पूर्व आईएएस अधिकारी देवेन्द्रनाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की लूट के बाद हत्या कर दी गई. लखनऊ के इंदिरानगर निवासी और 71 वर्षीय डीएन दुबे सुबह गोल्फ खेल कर लौटे थे. उसके बाद उन्होंने देखा कि घर का खुला था. अलमारियां भी खुली थी और उनकी पत्नी मोहिनी दुबे की गले पर फंदा लगा था. वहीं इसकी सूचना उन्होंने तुंरत पुलिस को दी. मौके से पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.



आपको बता दें कि देवेन्द्रनाथ दुबे रायबरेली के डीएम और इलाहाबाद के मंडलायुक्त रह चुके है. बदमाश हत्या कर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. वहीं मौके से पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला लूटपाट का लग रहा है. हमारी टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

फांसी से लटका मिला शव
देवेन्द्रनाथ जब अपने घर में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है. वहीं इसकी सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके से पहुंची पुलिस की टीम ने जांच शुरु कर दी. पुलिस कई संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है. वहीं आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ के साथ ही वहां के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है.

पूर्व आईएएस अधिकारी है देवेन्द्रनाथ दुबे
देवेन्द्रनाथ दुबे का करियर एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में बहुत ही प्रतिष्ठित रहा है. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई जिलों में जिला मजिस्ट्रेट के रूप में भी कार्य किया है. उन्हें ईमानदार और निष्पक्ष प्रशासन के लिए भी जाना जाता था. देवेंद्रनाथ रायबरेली समेत कई जिलों के जिलाधिकारी भी रह चुके है. प्रयागराज के मंडलायुक्त के पद भी काम कर चुके है. 


ये भी पढ़ें: UP Politics: स्ट्रांग रूम की बिजली कटने पर अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से की खास अपील, जताई ये आशंका