UP News: भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे अवनीश अवस्थी ने भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार की भूमिका निभा रहे अवनीश अवस्थी ने आरोप लगाया है कि दंपति ने उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है.


रिटायर्ड आईएएस अवनीश अवस्थी ने दावा किया है कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर  प्रचार भ्रामक किया गया था. आरोप है कि पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने प्रचार किया था जिसको लेकर सिविल सूट दाखिल किया गया है. सिविल सूट में कहा गया की सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम किया गया. इस मालमे में अगली सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी.


लखनऊ में सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में दाखिल मुकदमे में अवनीश अवस्थी की ओर से एडवोकेट अभिनव भट्टाचार्य पक्ष रखेंगे. 


सोशल मीडिया पर अवनीश अवस्थी ने कही थी ये बात
इससे पहले 25 सितंबर को अवनीश अवस्थी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था- मेरे संज्ञान में आया है कि 'X' नामक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और 'YouTube' नामक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर मेरी छवि के खिलाफ कई झूठे आरोप वायरल किए जा रहे हैं. मैं इन निराधार दावों की कड़ी निंदा करता हूं और यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि इस विशेष घटना में शामिल प्रत्येक इकाई के खिलाफ एक मजबूत और निर्णायक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


अवस्थी ने कहा था कि अपने करियर की शुरुआत से ही मैं अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध रहा हूं और सिविल सेवा में मेरा 37 साल का बेदाग करियर रहा है, इसलिए जानबूझकर मेरी छवि को धूमिल करने और तथ्यों से परे या किसी विश्वसनीय स्रोत के आधार पर अफवाह फैलाने के ऐसे दुर्भावनापूर्ण प्रयास अनुचित हैं और इसे किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसलिए मैं बदमाशों को दृढ़ता से सलाह देता हूं कि वे आगे से झूठे दावे न करें क्योंकि मैं पहले से ही स्वीकार्य कानूनी साधनों के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया में हूं.