Uttarakhand News: पूर्व आईएएस और उत्तराखंड लोकसेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार (Dr. Rakesh Kumar) को लंदन स्थित अंतरराष्ट्रीय संगठन 'द वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' द्वारा सम्मानित किया गया है. ये सम्मान उन्हें वैश्विक स्तर पर जन स्वास्थ्य, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए दिया गया है.


डॉ राकेश कुमार को चिकित्सा क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मान


डॉ राकेश कुमार उत्तराखंड कैडर के 1992 बैच के अधिकारी हैं. भारत में मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में उन्होंने अहम योगदान दिया है. देश में 6 नए एम्स की स्थापना में राकेश कुमार ने अतुलनीय योगदान रहा है. उनके प्रयासों से ही ऋषिकेश, भोपाल, पटना, रायपुर, भुवनेश्वर और जोधपुर में सफलतापूर्वक एम्स की स्थापना की गई और उनका संचालन किया जा रहा है. इसके अलावा भारत के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान 'मिशन इंद्रधनुष' का भी डॉ राकेश कुमार ने नेतृत्व किया है. भारत के 'मिशन इंद्रधनुष' अभियान की दुनिया भर में काफी सराहना की गई है. 


उत्तराखंड में सचिव रहते हुए राकेश कुमार ने काफी काम भी किया था. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा ग्रामीण विकास महिला एवं बाल कल्याण में कई अमूलचूल परिवर्तन किए और जमीनी स्तर पर गरीबी उन्मूलन में अहम योगदान दिया है. इसके साथ ही पर्वतीय जिलों के सभी स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती को कवायद शुरू की थी.


काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं- राकेश कुमार


इतना बड़ा सम्मान पाने के बाद पूर्व आईएएस राकेश कुमार ने अंतरराष्ट्रीय संगठन 'द वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन' को धन्यवाद दिया और कहा कि वो इस अवॉर्ड को पाकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं. वो आगे भी मानवता और समाज की सेवा के लिए काम करते रहेंगे. 


ये भी पढ़ें- Mainpuri By-Election: डिंपल के नामांकन के बाद प्रचार में उतरे अखिलेश यादव, तस्वीरें शेयर कर दिया खास संदेश