जौनपुर, एबीपी गंगा: रंगदारी मांगने के आरोप में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. धनंजय सिंह को प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण और उसे धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जौनपुर शहर के पचहटिया में निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह, उनके सहयोगी संतोष विक्रम सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. यह कंस्ट्रक्शन कंपनी मुजफ्फरनगर की है. इस मामले में देर रात केस दर्ज होने के बाद लाइन बाजार पुलिस ने पूर्व सांसद को उनके कालीकुट्टी स्थित आवास से गिरफ्तार किया. साथ ही, पुलिस ने उनके दूसरे सहयोगी आरोपी विक्रम सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है.


14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल


कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को लाइन बाजार थाने से कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया. जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस दौरान पूर्व सांसद की तरफ से उनकी बीमारी हवाला देते हुए दलील देते हुए राहत की मांग की गई, जिसे मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया.


खुद को बताया बेकसूर


जेल जाते समय मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व सांसद धनंजय ने अपने आप को बेकसूर बताते हुए सभी आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि उनकी छवि को धूमिल करने के इरादे से ज्यमंत्री गिरीश यादव और एसपी ने पड्यंत्र के तहत उन्हें फंसाया है. उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए मैंने ऑडिटोरियम पास कराया था , ठेकेदारी के विवाद को लेकर मंत्री गिरीश यादव ने उसे कैंसिल करा दिया . सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में भ्रष्टाचार फैला हुआ है. अपने कार्यकाल के तीन वर्षों में गिरीश यादव ने 100 करोड़ की संपत्ति अर्जित की है . मैं इसकी जांच कराऊंगा. धनंजय ने कहा कि लॉकडाउन के दरमियान मेरी टीम एमएलसी ब्रजेश सिंह प्रिंसु के नेतृत्व में लगातार गरीबों को राशन, भोजन और मास्क वितरित कर रही थी, जिसके कारण मेरी बढ़ती लोकप्रियता को देखकर वे लोग बौखला गए थे.


कौन हैं धनंजय सिंह?




  • 27 साल की उम्र में धनंजय सिंह साल 2002 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय लड़े और जीते.

  • 2007 में जदयू के टिकट पर विधायक चुने गए.

  • फिर मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.

  • बसपा की टिकट पर साल 2009 का लोकसभा चुनाव लड़ा और जीते. बतौर सांसद जौनपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.