लखीमपुर. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब पूर्व विधायक को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कुछ लोगों को पकड़ लिया लेकिन उन्हें भी पुलिस के लोग छुड़ाकर ले गए. मौत के बाद गांव वालों ने शव को लेकर धरने पर बैठ गए. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग करने लगे.
घटनाक्रम के मुताबिक थाना संपूर्णानगर इलाके के त्रिकोलिया गांव के रहने वाले पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मुन्ना विधानसभा निघासन से तीन बार निर्दलीय विधायक रहे. निर्वेन्द्र कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना जिनकी आज दबंगों ने जमीनी विवाद को लेकर लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
जमीन का विवाद
पूर्व विधायक के पुत्र संजीव मुन्ना ने बताया की जमीन पर केस चल रहा था लेकिन कुछ लोगों ने जबरदस्ती कब्जा करने का कोशिश की, इस दौरान मना करने पर विवाद हो गया. जिसमें लाठी-डंडे चलने लगे और विधायक की मौत हो गई. इस मारपीट में संजीव मुन्ना को भी चोटें आई हैं.
ये भी पढ़ें.
विकास दुबे के खजांची जय बाजपेयी की संपत्ति जब्त, पत्नी बोली-हमे फंसाया गया है