UP Election 2022: दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग का दावा- इस बार यूपी में होने जा रही सपा की जीत
UP Elections: दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने यूपी चुनाव के नतीजों पर बड़ा दावा करते हुए कहा कि राज्य में सपा की सरकार बनेगी.
UP Assembly Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनावों के बीच दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग (Najeeb Jung) ने बड़ा बयान दिया है. एनडीटीवी से बात करते हुए नजीब जंग ने दावा किया कि इस बार यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजों को लेकर उनका अपना आंकलन है.
नजीब जंग ने कहा कि पिछले 6 महीने में सोच कर लगा कि सपा आगे रही है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को देश का सबसे ताकतवर नेता बताया. दिल्ली के पूर्व राज्यपाल ने दावा किया कि हिंदी बेल्ट में पीएम मोदी का कोई मुकाबला नहीं है. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी दावा किया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव से आगे नहीं हैं.
चौथे चरण में शाम पांच बजे तक हुआ 57.45% मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. शाम 5 बजे तक 57.45% मतदान हुआ है. खीरी (लखीमपुर खीरी) में सर्वाधिक 62.42% मतदान हुआ, इसके बाद पीलीभीत में 61.33% और रायबरेली में 58.40% मतदान हुआ.
चौथे चरण में कई दिग्गज उम्मीदवार
चौथे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है उनमें प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक (लखनऊ कैंट), मंत्री आशुतोष टंडन (लखनऊ पूर्वी) पूर्व मंत्री सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा (सरोजिनी नगर), उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल (हरदोई) शामिल हैं. इसके अलावा नेहरू-गांधी परिवार का ‘गढ़’ माने जाने वाले रायबरेली में भी चौथे चरण में मतदान हुआ. यहां कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई आदिती सिंह एक बार फिर मैदान में हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चला.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: इस वजह से मुनव्वर राणा नहीं डाल पाए वोट, कहा- गर्मी स्टोर कर रहा हूं
UP Election 2022: यूपी में चौथे चरण का मतदान जारी, Rajnath Singh समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट