UP News: आगरा में बीजेपी विधायक जीएस धर्मेश ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. विधायक ने कहा है कि पुलिस कमिश्नरेट नहीं कमीशन का रेट है. जीएस धर्मेश अभी मौजूदा वक्त में आगरा छावनी से बीजेपी के विधायक हैं. उनका दावा है कि आगरा पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति को पलीता लगा रही है. इस संबंध में उनका एक लेटर भी वायरल हो रहा है.


पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक ने अपने लेटर में लिखा, 'आगरा के वरिष्ठतम, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और कुछ एसीपी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की सोच को पलीता लगा रहे हैं. भूमाफियाओं और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करने के बजाय उन्हें संरक्षण प्रदान कर रहे हैं.'


जेल से छोड़े जा रहे अपराधी
विधायक जीएस धर्मेंद्र ने लिखा, 'न्यायालय से गैर जमानती वारंटियों को गिरफ्तार करने के पश्चात उन्हें छोड़ा जा रहा है. बीजेपी के दायित्ववान कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक गंभीर धाराएं लगाकर उन्हें जेल भेजा जा रहा है. न्यायालयों से पुलिस की लचर पैरवी के कारण अपराधियों, बलात्कारी और भूमाफिया आए दिन कोर्ट से बरी हो रहे हैं.'


UP में रेस्तरां, ढाबा और होटल चलाने वालों के लिए नया आदेश, अब ये काम करना होगा जरूरी, नहीं तो...


उन्होंने लिखा, 'अभी एक सप्ताह पूर्व पुलिस ने एक गैर जमानती वारंटी को पकड़ा और दो घंटे के बाद थाना से ही छोड़ दिया. आखिर इन्हें किसके आदेश पर छोड़ा जा रहा है. आगरा में पुलिस कमिश्नरेट नहीं बल्कि कमीशन रेट हो गई है. सरकार के स्वच्छ कार्य एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की छवि को धता बता रही है.'


पूर्व मंत्री का कहना है कि वह मुख्यमंत्री से मिलेंगे और साक्ष्यों के आधार पर आगरा पुलिस के कारनामें बताएंगे. बता दें कि बीजेपी विधायक का यह लेटर सोशल मीडिया पर भी वायरल है.