नई दिल्ली. किसान बिल को लेकर विपक्ष के भारत बंद पर पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने कहा कि विपक्ष सिर्फ हंगामा खड़ा करना चाहता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है ताकि वो आंदोलन करें व प्रदर्शन करें.
कृषि सुधार बिल से किसानों को फायदा
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जगह जगह पर पथराव तोड़फोड़ और सरकारी संपत्ति को नुक़सान इस वजह से पहुंचाया जा रहा है, ताकि खबरों में बने रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से विपक्ष परेशान है, उनकी छवि को खराब करने में लगातार जुटा हुआ है. कृषि सुधार बिल से किसानों को बहुत फ़ायदा मिलने वाला है.
अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार के कदम की तारीफ
योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के पोस्टर बाजार में लगवाने के जो निर्णय लिया है, इससे अपराध कम होगा. जो अपराधी है उसे लोग पहचान कर पुलिस को सूचित करेंगे और जो अपराध करना चाहते हैं, उनके अंदर भी डर आएगा.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत रेपिस्ट और मनचलों के पोस्टर चौराहों पर लगाए जाएंगे. अब ऐसे अपराधियों को प्रदेश सरकार बेइज्जत करेगी. सरकार द्वारा जारी किए गए फरमान के मुताबिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वाले, छेड़खानी करने वाले और यौन अपराध करने वाले अपराधियों के सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर लगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें.
भारत बंद के आह्वान पर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की
मेरठ: बंद कमरे में मिला पति-पत्नी का शव, हत्या या आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी