हल्द्वानी. वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बच्ची सिंह रावत का सोमवार को यहां अंतिम संस्कार कर दिया गया. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक, नैनीताल से सांसद अजय भट्ट और अन्य पार्टी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.


बता दें कि बच्ची सिंह रावत का रविवार को एम्स-ऋषिकेश में निधन हो गया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके पुत्र शशांक रावत ने चित्रशिला घाट पर चिता को मुखाग्नि दी. वह 71 साल के थे.


एयर एंबुलेंस से लाए गए थे एम्स
रावत को हल्द्वानी से एयर एंबुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश लाया गया था. उन्हें तुरंत आपातकालीन वार्ड में ले जाकर उपचार शुरू किया गया था. शुरुआती जांच में उनके फेफड़ों में संक्रमण का पता चला था.


सीएम समेत कई नेताओं ने जताया शोक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बच्ची सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘‘प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को धैर्य और दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.’’ 


चार बार सांसद रहे रावत
बच्ची सिंह रावत अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ क्षेत्र से चार बार सांसद रहे थे. लगातार तीन बार उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव में पटखनी दी थी. वहीं, वरिष्ठ बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी के करीबी माने जाने वाले रावत अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में विज्ञान और प्रोद्यौगिकी राज्य मंत्री रहे थे.


ये भी पढ़ें:


होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को दी जाए न्यूनतम एक हफ्ते की मेडिकल किट: सीएम योगी


Kumbh 2021: कोरोना के कारण प्रमुख अखाड़ों के संतों ने वापस जाना किया शुरू, भीड़ में कमी