Meerut News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी (Haji Yaqub Qureishi) पर पुलिस और प्रशासन का शिंकजा कसता जा रहा है. मेरठ पुलिस (Meerut Police) ने हाजी याकूब कुरैशी की 31.70 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी की है. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने पिछले साल थाना खरखौदा में मीट फैक्टरी के भीतर अवैध रूप से मीट पैकेजिंग के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया था. इस मामले में पुलिस द्वारा कंपनी के निदेशक और सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.
पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण ने कहा कि जांच के दौरान पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी द्वारा अवैध कमाई से खरीदी गई करीब 31 करोड़ 70 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति का पता चला, जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है. सजवाण ने बताया कि जिलाधिकारी ने कुरैशी की इन चल और अचल संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई का आदेश पारित किया है, जिसके बाद अब जल्द ही हाजी याकूब कुरेशी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
हाजी याकूब की अवैध संपत्ति चिन्हित
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक हाजी याकूब की जिन संपत्तियों को चिन्हित किया गया है उनमें जमीन और भवन दोनों शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इनमें 32 के करीब दोपहिया और चार पहिया वाहन है. यही नहीं याकूब कुरैशी और उनके परिजनों के नाम पर खरीदे गए सात भवन भी शामिल हैं.
दरअसल ये पूरा मामला 31 मार्च, 2022 का है जब मेरठ पुलिस ने हाजी याकूब कुरैशी की फैक्टरी पर छापा मारा था इस दौरान याकूब, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज, इमरान सहित 17 के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इसके बाद, नवंबर 2022 में याकूब परिवार पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था. हाजी याकूब इन दिनों यूपी की सोनभद्र जेल में बंद है. उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. उसके दोनों बेटों इमरान और फिरोज को पहले ही जमानत मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें- UP News: यूपी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सीएम योगी ने उठाया एक और कदम, किया ये बड़ा एलान