'तहरो इज्जत का सर्वनाश हो जाई...', पूर्व मंत्री नारद राय ने अखिलेश यादव के खिलाफ फूंका बिगुल
Narad Rai News: पूर्व मंत्री नारद राय ने आज सोमवार (27 मई) को बलिया ने देवश्री उत्सव वाटिका में खुद को जनेश्वर मिश्र के शिष्य एवं राजनारायण के आदर्शों को आत्मसात करके सियासत करने वाला बताया.
UP News: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री नारद राय ने आज बलिया में बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया. कल रविवार (26 मई) को सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में अखिलेश यादव द्वारा नारद राय को तवज्जो न दिए जाने के बाद से ही नारद राय सपा से काफी खफा दिखाई दिए. इसके बाद वो हुआ जिसकी चर्चा कुछ दिनों से हो रही थी. बीजेपी के कई नेता लंबे समय से नारद राय को अपने पाले में लाने की कोशिश में थे लेकिन शायद सपा छोड़ने की वजह रविवार को अखिलेश यादव की बलिया में हुई जनसभा में मंच पर पूरी इज्जत न मिलने पर मिली.
हाथ उठाइए और साइकिल में ताला बंद कीजिए- नारद राय
पूर्व मंत्री नारद राय ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा "तू हमारा इज्जत का ख्याल न करबा तहरो इज्जत का सर्वनाश हो जाई. इहे संकल्प लेकर जाइए, हाथ उठाइए और साइकिल में ताला बंद कीजिए. और वोट कहां दिआई बताओ भाई लोगों." इसके बाद उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाया जिससे इस बात के संकेत साफ है कि वह कहां जा रहे हैं. सूत्रों के माने तो नारद राय दो दिन बाद 29 तारीख को अमित शाह की बलिया में होने वाली रैली में शामिल होने वाले हैं.
समय-समय पर जिंदगी में संकट का दौर आता रहता है- नराद राय
नारद राय ने आज सोमवार (27 मई) को बलिया ने देवश्री उत्सव वाटिका में खुद को जनेश्वर मिश्र के शिष्य एवं राजनारायण के आदर्शों को आत्मसात करके सियासत करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि समय-समय पर जिंदगी में संकट का दौर आता रहता है. हम राजनीति करने वाले लोग उन संकटों का सामना आपके आशीर्वाद की बदौलत करते हैं. उन्होंने कहा की जनता के आशीर्वाद की बदौलत विधायक और मंत्री बना पर अब उसूलों से समझौता नहीं हो सकता.
मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, जल्द आएगा बाहर?