Agra Today News: आगरा में एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति हाथ में डंडा लिए एक व्यक्ति की पिटाई कर रहा है. साथ में दो लोग और भी मौजूद हैं. व्यक्ति को पकड़ कर पीटा जा रहा है. डंडों से वार किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ई रिक्शा चालक को पूर्व मंत्री का बेटा पीट रहा है.


वायरल वीडियो में व्यक्ति डा संजीव पाल सिंह है, जो दो लोगों के साथ मिलकर एक ई रिक्शा चालक को पीट रहे हैं. डॉ संजीव पाल सिंह पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के बेटा है. डॉ संजीव पाल आरबीएस कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर है, जो ई रिक्शा चालक के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं, जिसका वीडियो वायरल हुआ है.


खुलेआम ई-रिक्शा चालक की पिटाई


जब यह मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के बेटे डॉ संजीव पाल और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट और गाली गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.


कॉलेज के बाहर प्रोफेसर की गुंडागर्दी 


हालांकि पूर्व मंत्री के बेटे और दो अन्य को थाने से निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया. मारपीट का जो वीडियो वायरल हुआ है वह बुधवार का बताया जा रहा है. मामला आरबीएस कॉलेज के सामने का है . दरअसल ई रिक्शा चालक आरबीएस कॉलेज के सामने खड़ा था. आरबीएस कॉलेज के गेट के सामने ई रिक्शा को हटाने को लेकर गेटमैन से विवाद हुआ, उसके बाद पूर्व मंत्री के बेटे संजीव पाल आ गया और गेट मेन, सफाई कर्मी के साथ ई रिक्शा चालक की पिटाई कर दी जिसका वीडियो वायरल हो गया.


आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस 


पूर्व मंत्री उदयभान सिंह के परिवार का विवादों से नाता बनता जा रहा है. कुछ समय पहले पूर्व मंत्री मंत्री के नाती पर गंभीर आरोप लगे थे, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. पूर्व के बेटे संजीव पाल की वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और हवालात की सैर करा दी. हालांकि निजी मुचलके पर छोड़ भी दिया गया. इस मामले पर जानकारी देते हुए एसीपी हरिपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें, एक ई रिक्शा चालक को तीन व्यक्ति पीट रहे हैं, जिसका संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया और तीनों को हिरासत में भी लिया गया. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: ऋत्विक पांडे हत्याकांड पर यूपी की सियासत तेज, BJP विधायक राजेश्वर सिंह ने अखिलेश पर किया पलटवार