CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक के पिता राम सरन वर्मा ने अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती के कार्यकाल की तारीफ की और उन्हें सीएम योगी से बेहतर मुख्यमंत्री बताया. राम सरन वर्मा ने कहा कि मायावती के कार्यकाल में रिश्वत खोरी नहीं होती थी. 


राम सरन वर्मा खुद भाजपा सरकार में राज्यमंत्री रह चुके हैं. यही नहीं उनके बेटे विवेक वर्मा पीलीभीत की बीसलपुर विधानसभा से विधायक हैं. पूर्व मंत्री ने मंगलवार से बीसलपुर मंडी में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उन्होंने आवारा पशुओं समेत कई अन्य समस्याओं को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया हैं. 


सीएम योगी को बताया बेकार और नकारा
पूर्व मंत्री ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भरे मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और उन्हें बेकार, नकारा तक कह दिया. उन्होंने अपनी सरकार के सिस्टम पर सवाल करते हुए मायावती की भी जमकर तारीफ की. राम सरन वर्मा ने कहा कि मैं खुद भाजपा का हूं लेकिन मैं तो लोगों से कहता हूं कि अब तक जितने सीएम हुए हैं उनमें सीएम योगी अब तक के सबसे बेकार और नकारा मुख्यमंत्री हैं. 




रामसरन वर्मा ने कहा कि इनसे अच्छा तो मायावती थीं कम से कम रिश्वत खोरी तो नही होती थी. सरकार में पैसा बिलकुल बंद हुआ था. मैं किसी से नहीं डरता हूँ सब कुछ कह देता हूं. पूर्व मंत्री का ये बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. राम सरन अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि दो अक्टूबर तक अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वो आगे भी अपने विरोध प्रदर्शन को जारी रखे.


पूर्व मंत्री ने कहा कि हमें आर-पार की लड़ाई लड़नी है. अगर आप लोग लड़ाई के लिए सजग नहीं होंगे तो मैं कोई आंदोलन नहीं करूंगा. आपको बता दें कि रामसरन वर्मा बीजेपी सरकार में राज्यमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव को लड़ने से मना कर दिया था और अपने बेटे विवेक वर्मा को टिकट देने की सिफ़ारिश की थी. जिसके बाद बीजेपी ने उनके बेटे को बीसलपुर सीट से टिकट दिया और वो चुनाव जीतकर विधायक बने.


Ghazipur: दो RPF जवानों की हत्या मामले में चार शराब तस्कर गिरफ्तार, एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दबोचा