UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं. लखनऊ के सबसे पॉश इलाके गोमती नगर (Gomti Nagar) में समाजवादी पार्टी (SP) सरकार में मंत्री रहे शंखलाल मांझी (Shankh Lal Majhi) की पत्नी से दिनदहाड़े लूट की घटना हुई. पूर्व मंत्री की पत्नी के गर्दन पर चाकू रखकर लुटेरे ने उनके मंगलसूत्र सहित उनके कई जेवरात लूट लिए. हालांकि, घटना के 10 घंटे बाद ही आरोपी लुटेरे तक पुलिस पहुंची और उनके पास से जेवर बरामद हो गए. घटना के तुरंत बाद मामले की शिकायत शंखलाल मांझी के बेटे ने पुलिस से की. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी.


संतकबीर नगर के रहने वाले पूर्व मंत्री और सपा नेता शंखलाल मांझी का लखनऊ के गोमती नगर विस्तार के वरदान खंड में घर है. शंखलाल मांझी यही अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह शंखलाल मांझी की पत्नी अंजना देवी वरदान पार्क में स्थित भोले बाबा के मंदिर में पूजा-अर्चना करने गई थी, जहां पर पहले से घात लगाए लुटेरे ने हमला कर दिया. इस दौरान चाकू दिखाकर उनसे जेवर उतारने को कहा, जब महिला ने ऐसा करने से इनकार किया तो लुटेरे ने उनकी गर्दन पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी दे डाली.


सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार हुआ लुटेरा


इसके बाद अंजना देवी ने मंगलसूत्र, हीरे और सोने की अंगूठियां, कान के टॉप्स लिए और लेकर फरार हो गए. घटना के बाद महिला ने अपने साथ हुई वारदात को पति को बताई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की. मामले में पुलिस ने बताया कि वारदात देने वाला बदमाश अकेला ही मंदिर पहुंचा था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने ग्वारी गांव निवासी गौरव थापा को गिरफ्तार किया है, उसके पास से जेवरात बरामद हो गए हैं.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का एलान