UP News: बीमारी के चलते पूर्व विधायक अनिल दोहरे का निधन, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जताया दुख
Anil Dohre News: सपा के पूर्व विधायक रहे अनिल दोहरे के निधन की खबर से समाजवादी पार्टी में शोक की लहर है और सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी पूर्व विधायक के निधन पर दुख जताया है.
Anil Dohre Passes Away: उत्तर प्रदेश की कन्नौज सदर सीट विधायक रहे और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल दोहरे का बीमारी के चलते निधन हो गया है. पूर्व विधायक काफी दिनों से बीमर थे और आज गुरुवार को उन्होंने लखनऊ के अस्पताल में अंतिम सांस ली. अनिल दोहरे के निधन की खबर से सपा खेमे में शोक की लहर है और सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी पूर्व विधायक के निधन पर दुख जताया है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- पूर्व विधायक श्री अनिल दोहरे जी का निधन, अत्यंत दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. दुःख की इस घड़ी में समस्त परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. भावपूर्ण श्रद्धांजलि!"
पूर्व विधायक श्री अनिल दोहरे जी का निधन, अत्यंत दुःखद।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 5, 2023
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
दुःख की इस घड़ी में समस्त परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो।
भावपूर्ण श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/ioNX2sCXW4
वहीं सपा नेता शिवपाल यादव ने पूर्व विधायक दोहरे के निधन पर दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"वरिष्ठ समाजवादी नेता और कन्नौज से पूर्व विधायक श्री अनिल दोहरे जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.भावपूर्ण श्रद्धांजलि!"
बता दें कि अनिल दोहरे ने अपने सियासी सफर की शुरूआत पिता पूर्व मंत्री बिहारी लाल दोहरे के निधन के बाद की थी. इसके बाद वह साल 2007 से लगातार 2022 तक वह सपा के टिकट से विधायक रहे. अनिल दोहरे कन्नौज सदर सीट से तीन बार विधायक रहे, वहीं साल 2012 में उनकी पत्नी सुनीता दोहरे जिला पंचायत सदस्य भी रही हैं. अनिल दोहरे बीजेपी के बनबारी लाल को हराकर 2007 में विधायक बने थे. दोहरे सपा मुखिया अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं.