उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद एक बार फिर माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है. दोबारा सीएम के रूप में शपथ लेने के साथ ही अपराधियों की शामत आ गई है. इसके तहत आज बड़ी कार्रवाई की गई है. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई व पूर्व विधायक अशरफ के करीबी की अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया है.
जानकारी के मुताबिक अतुल द्विवेदी की तकरीबन 150 बीघे से ज्यादा की अवैध प्लाटिंग पर बुलडोज़र चला है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने यह कार्रवाई की है. प्रयागराज कौशाम्बी बॉर्डर पर रावतपुर गांव में यह कार्रवाई हुई है. बता दें कि आरोपी अतुल द्विवेदी, एक राजनीतिक दल से भी जुड़ा हुआ है.
Kanpur News: कानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आईपीएल में सट्टेबाजी कर रहे 9 लोगों को दबोचा
बता दें कि प्रयागराज में इसके पहले पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद पर भी बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए अतीक अहमद की संपत्ति को ढहा दिया है. जोनल ऑफिसर आलोक पांडेय ने की मानें तो 10 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल बनाई जा रही थी. यह जरूरत से ज्यादा साइज की है. इसे हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि माफिया और हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कार्रवाई होगी.
बुलडोजर चलाकर योगी सरकार ने दिया ये संदेश
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक के बाउंड्री वाल को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया. कार्रवाई को देखने के लिए काफी संख्या में लोग भी वहां पहुंचे थे. अतीक के पुश्तैनी घर पर बुलडोजर चलाकर योगी सरकार ने साफ संदेश दे दिया है कि वह माफियाओं और अपराधियों से निपटने के अपने सरकार के वादे को पूरा करने के लिए एक्शन मोड में आ चुकी है.
इसे भी पढ़ें: