गाजियाबाद: पूर्व विधायक के भाई ने गोली मारकर ली पत्नी की जान, हुआ गिरफ्तार
गाजियाबाद में एक शख्स ने गोली मारकर अपनी पत्नी की जान ले ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गाजियाबाद: मुरादनगर इलाके में बीती रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पूर्व विधायक के भाई ने अपनी पत्नी की गोली मारकर जान ले ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम आस मोहम्मद बताया जा रहा है. आस मोहम्मद बसपा के पूर्व विधायक वहाब चौधरी का भाई है. आस मोहम्मद हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी है. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
शुरुआती जांच में पता चला है कि आस मोहम्मद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. हालांकि, उसने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की इसका पता नहीं चल सका है.
बोलीविया: स्पाइ़डरमैन बनने के चक्कर में तीन बच्चों ने किया कुछ ऐसा जिससे पहुंच गए अस्पताल
मृतका सुहाना के पिता का कहना है कि आस मोहम्मद उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था. परिजनों ने बताया कि करीब 20 साल पहले आस मोहम्मद और सुहाना का निकाह हुआ था. कुछ दिन पहले ही सुहाना और उसके बच्चों को उसके पिता उसके सुसराल छोड़कर आए थे। परिजनों ने बताया कि आस मोहम्मद आपराधिक प्रवृत्ति का रहा है और कई सालों से वो सुहाना के साथ मारपीट करता था.
एसपी देहात ने बताया कि इस घटना में इस्तेमाल हुए तमंचे को बरामद कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.