Bhimtal Protest: भीमताल विधानसभा में खस्ताहाल पड़ी सड़कों को लेकर पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने स्थानीय विधायक, सरकार और अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. स्थानीय ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक ने पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता के कार्यालय का घेराव किया और ढोल बजाकर सरकार और अधिकारियों को नींद से जगाने की कोशिश की.


पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि अगले 15 दिन के अंदर सड़कों की हालत नहीं सुधरी तो आमरण अनशन शुरू किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया, भीमताल विधानसभा में सड़कों की हालत इतनी बुरी हो चुकी है कि आए दिन लगातार घटनाएं हो रही हैं. सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गयी हैं. पिछले पांच सालों में स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने सड़कों के लिहाज से क्षेत्र में कोई काम नहीं किया. इसलिए स्थानीय लोगों के पास आंदोलन करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है.


30 अक्टूबर तक हर हाल में गड्ढा मुक्त होंगी सड़कों


लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता दीपक यादव ने 30 अक्टूबर तक हर हाल में सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने की बात कह डाली है. उनके मुताबिक भीमताल विधानसभा में कई सड़कों को सुधारने का काम शुरू कर दिया गया था लेकिन 15 सितंबर के बाद बारिश का फ्लो बढ़ने की वजह से काम आधे में ही रोकना पड़ा, लिहाजा जैसे ही बारिश का फ्लो कम हो जाएगा और मौसम साफ हो जाएगा उसी दिन से सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का काम शुरू कर दिया जाएगा.


इसे भी पढ़ेंः
Uttar Pradesh News: योगी आदित्यनाथ के रिएलिटी चेक में 14 DM और 16 SP फेल हो गए 


Charanjit Channi Meets PM Modi: पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बताया किन मुद्दों पर हुई बात?