UP News: बस्ती जिला प्रशासन से खफा पूर्व बीजेपी विधायक संजय जायसवाल, सीएम योगी को पत्र लिख की यह मांग
Basti News: पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने बस्ती में महिला मजिस्ट्रेट मामले में सीएम योगी को पत्र लिख प्रशासनिक अधिकारियों की रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर महिला अधिकारी से दुराचार के प्रयास मामले में समकक्ष अधिकारी घनश्याम शुक्ला को कठोर दण्ड दिलाये जाने की मांग की है. इस मामले में पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने अपने पत्र में बस्ती जिला प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए भेजी गई जांच रिपोर्ट को पूरी तरह से गलत बताया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में पूर्व विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि महिला नायब तहसीलदार को जान से मारने और रेप का प्रयास करने जैसे जघन्न अपराध करने वाले समकक्ष अधिकारी घनश्याम शुक्ला के ऊपर कठोर कार्यवाही करने के साथ ही महिला अधिकारी को न्याय और सुरक्षा दिलायी जाए.
विशाखा टीम की रिपोर्ट को बताया फर्जी
अपने पत्र में पूर्व विधायक ने कहा है कि महिला नायब तहसीलदार बस्ती में तैनात हैं. जिसको इनके समकक्ष अधिकारी घनश्याम शुक्ला ने दीपावली की रात में महिला अधिकारी के सरकारी आवास में दरवाजा तोड़ कर जबरन घुसना और जान से मारने और रेप करने जैसी घटना को अंजाम देने के मामले में जिलाधिकारी बस्ती व अपर जिलाधिकारी और विशाखा टीम द्वारा दी गयी जांच रिर्पोट पूरी तरह से महिला अधिकारी को बदनाम करने के लिए लीपापोती करके शासन को भेजी गयी है.
प्रशासनिक अधिकारियों पर लीपा-पोती का आरोप
उनका कहना है कि इस मामले में जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लीपा-पोती की जा रही है, जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रहा है. एक ओर राज्य सरकार नारी सशक्तिकरण पर बल दे रही है और नारी का उत्पीडन न हो इसके लिए सरकार तमाम योजनाएं और कानून बना रही है. वहीं घनश्याम शुक्ला द्वारा जो जघन्न अपराध किया गया है वह क्षम्य नहीं है. इसके लिए जनता भी सरकार पर सवाल खड़े कर रही है और सरकार की छवि धूमिल हो रही है.
फिलहाल उन्होंने अपने पत्र में मांग की है कि नारी सशक्तिकरण को ध्यान में रखते इस मामले की उच्च स्तरीय शासन स्तर से टीम गठित करके जांच कराकर दोषियों के उपर कठोर कार्यवाही कराया जाए. इसके साथ ही उक्त आरोपी व जांच में संलिप्त अधिकारियों की जांच शासन स्तर से टीम गठित कराकर कार्यवाही की जाए. वहीं बस्ती पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अधिकारी घनश्याम शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः
Prayagraj Laraib Hashmi: लारेब हाशमी के पड़ोसियों ने किया बड़ा खुलासा, बोले- अंदाजा भी नहीं था कि वो...