Balrampur News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के संघर्षों के साथी पूर्व विधायक तुलसीपुर सुखदेव प्रसाद का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. सुखदेव प्रसाद साल 1952 से अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी थे. बलरामपुर लोकसभा सीट से जब अटल बिहारी वाजपेयी ने चुनाव लड़ा था तो उन्होंने चुनाव प्रचार से लेकर सारी जिम्मेदारी अपने कंधे पर उठा रखी थी.


अटल के संघर्ष के साथी थे
बलरामपुर की जनता ने अटल बिहारी वाजपेयी को दो बार सांसद बनाकर सदन तक भेजा था. अटल के साथ संघर्ष में साथ रहे सुखदेव प्रसाद ने साल 1967 में जनसंघ पार्टी से तुलसीपुर विधानसभा सीट के लिए चुनाव लड़ा और जनता ने उन्हें ऐसा ही प्यार दिया और उन्हें तुलसीपुर के प्रतिनिधित्व का मौका देते हुए उत्तर प्रदेश की विधानसभा में भेजा. 


बीजेपी में शोक की लहर
बताया जाता है कि पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद 95 साल के थे और बीमार रहा करते थे. आज भोर के समय अचानक हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया. उनके निधन से पूरे बीजेपी खेमे में शोक की लहर है. राज्य मंत्री पलटूराम ने उनके घर पहुंचकर पुष्पांजलि देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पूर्व विधायक का अंतिम संस्कार राप्ती नदी के तट पर किया गया. उनकी अंत्येष्टि के दौरान हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी और विधायक गण मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव के लिए की यह भविष्यवाणी, अपर्णा यादव को दी यह सलाह


UP Election 2022: सपा-RLD ने दो और सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, जानें- किसे मिला टिकट