Singer Rape Case: बाहूबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा को आज सुनाई जाएगी सजा, सिंगर से रेप मामले में MP-MLA कोर्ट ने पाया दोषी
Vijay Mishra News: वाराणसी की रहने वाली गायिका ने 2020 में गोपीगंज कोतवाली में रेप केस दर्ज कराया था. विजय मिश्रा पर आरोप लगा था कि 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए गायिका को घर बुलाया और रेप किया.
Former MLA Vijay Mishra in Rape Case: गायिका से दुष्कर्म के मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा (Vijay Mishra) को कोर्ट बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने पूर्व विधायक को दोषी करार दिया है. विजय मिश्रा की सजा पर आज सुनवाई होनी है. कोर्ट ने इस मामले में विजय मिश्रा के बेटे और नाती ज्योति उर्फ विकास मिश्रा को सबूत के अभाव में दोषमुक्त किया है. वाराणसी की रहने वाली गायिका ने पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था.
गैंगरेप मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा दोषी करार
भदोही के ज्ञानपुर से पूर्व विधायक विजय मिश्रा को एमपी एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने गायिका से रेप के मामले में पूर्व विधायक को दोषी करार दिया है. उन पर वाराणसी की रहने वाली गायिका ने साल 2020 में गोपीगंज कोतवाली में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. गायिका ने विजय मिश्रा पर आरोप लगाया था कि, उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी अपनी बेटी सीमा मिश्रा के चुनाव प्रचार के लिए गायिका को बुलाया था. फिर विजय मिश्रा ने अपने आवास पर गायिका के साथ दुष्कर्म किया.
बेटे और पोते पर दुष्कर्म का आरोप
गायिका ने आरोप लगाया कि, दुष्कर्म के बाद जब कार से विजय मिश्रा का बेटा विष्णु मिश्रा और पौत्र विकास मिश्रा उसको वाराणसी छोड़ने जा रहे थे तो कार में उन दोनों ने भी रेप किया था. इस मामले में भदोही के एमपी एमएलए कोर्ट में शुक्रवार को पेशी हुई जिसमें पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा और पौत्र विकास मिश्रा को कोर्ट ने बरी कर दिया है जबकि पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर दोषसिद्ध किया गया है. कोर्ट सजा के बिंदु पर आज सुनवाई करेगी.
आज होगा सजा ऐलान
वाराणसी की गायिका से दुष्कर्म के मामले में ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्रा को MP-MLA कोर्ट ने दोषी करार दिया है. जबकि उनके बेटे और पोते को दोष मुक्त किया गया. कोर्ट आज यानी शनिवार को इस मामले में सजा का ऐलान करेगा.
ये भी पढ़ें: UP News: अकबरपुर के पूर्व विधायक पवन पांडेय गिरफ्तार, धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला