UP News: गाजीपुर जिला जेल में बंद पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की बिगड़ी तबीयत, तीन डॉक्टरों की टीम कर रही है इलाज
Afzal Ansari Health: डॉ० आनंद मिश्रा ने बताया कि अफजाल अंसारी के स्वास्थ्य के लिए जो भी जरूरी कदम होगा वह उठाए जा रहे हैं. इलाज कर रहे चिकित्सकों का मानना है कि पूर्व सांसद फिलहाल स्वस्थ हैं.
![UP News: गाजीपुर जिला जेल में बंद पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की बिगड़ी तबीयत, तीन डॉक्टरों की टीम कर रही है इलाज Former MP Afzal Ansari Health Deteriorated Ghazipur District Jail 3 Doctors Team Treating ANN UP News: गाजीपुर जिला जेल में बंद पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की बिगड़ी तबीयत, तीन डॉक्टरों की टीम कर रही है इलाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/23/1b2405669ed9b582fe3511bbabb5edfd1687529783929487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Afzal Ansari Health Update: गाजीपुर जिला जेल में बंद पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की तबीयत अचानक से 20 जून को बिगड़ गई. इसकी खबर मिलने के बाद आनन-फानन में जेल प्रशासन ने उनका प्राथमिक उपचार किया और जिला प्रशासन के माध्यम से गाजीपुर मेडिकल कॉलेज से संपर्क साधा. पूर्व सांसद की तबीयत खराब होने के सूचना पाने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आया और तीन चिकित्सकों की टीम ने सांसद अफजाल अंसारी का इलाज शुरू किया. बताया जा रहा है कि फिलहाल अभी अफजाल अंसारी की तबीयत स्थिर है और वह स्वस्थ हैं.
इस मामले में महर्षि विश्वामित्र स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज गाजीपुर के प्रिंसिपल डॉक्टर आनंद मिश्रा से जानकारी ली गई तो उन्होंने भी पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की तबीयत थोड़ा खराब होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद अफजाल अंसारी जो स्थानीय जिला जेल में बंद हैं. उनको पहले से ही हाई ब्लड प्रेशर और शुगर की प्रॉब्लम है, जिसकी दवा वे लेते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत खराब होने की सूचना का पत्र सीएमओ द्वारा मिली थी, जिसके बाद 3 सदस्यीय चिकित्सकों का पैनल उनकी जांच और इलाज के लिए लगाया गया था.
फिलहाल कुछ आवश्यक दवाओं और परहेज के बाद पूर्व सांसद अफजाल अंसारी अब बिल्कुल स्वस्थ हैं. कल शाम को चिकित्सकों की टीम उनका पुनः स्वास्थ्य परीक्षण करके आई है तो वे बिल्कुल स्वस्थ थे. आज भी चिकित्सकों की टीम उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है और रिपोर्ट्स के अनुसार अब वे ठीक हैं.
डॉ० आनंद मिश्रा ने बताया कि उनके स्वास्थ्य के लिए जो भी जरूरी कदम होगा वह उठाए जा रहे हैं. इलाज कर रहे चिकित्सकों और जानकारों का मानना है कि पूर्व सांसद फिलहाल स्वस्थ हैं अत्यधिक गर्मी उमस और ज्यादा सोचने की वजह से हाई ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीजों को दिक्कत आती है. फिलहाल पूर्व सांसद को चिकित्सकों ने कुछ दवाओं के साथ खानपान का परहेज बताया है. जानकारों की मानें तो अफजाल अंसारी को मॉर्निंग वॉक की आदत थी जो सुविधा शायद जेल में बंद सजायाफ्ता कैदियों को नहीं मिलती.
गैंगस्टर मामले में सुनाई गई 4 साल की सजा
आपको बता दें कि अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में 4 साल की सजा सुनाई गई है और लोक प्रतिनिधित्व कानून के तहत 2 साल से ज्यादा सजायाफ्ता होने पर लोकसभा सदस्यता भी समाप्त कर दी गई है. इसके बाद अफजाल अंसारी गाजीपुर की जिला जेल में अपनी सजा काट रहे हैं. फिलहाल अफजाल अंसारी के स्वास्थ्य से संबंधित इस खबर के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल देखी जा रही है. वहीं जिला प्रशासन, जेल प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा भी पूर्व सांसद के स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट मोड पर है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)