Bahraich Violence: यूपी के बहराइच में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर बीजेपी नेत्री और पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि योगी सरकार को गड़बड़ी करने वालों को सीधा करना आता है. उनके मुताबिक यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर कोई भी खिलवाड़ नहीं कर सकता. सरकार ने दंगा फैलाने की साजिश को नाकाम किया है. इस मामले में सांप्रदायिकता फैलाने वालों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.


रीता बहुगुणा जोशी का कहना है कि विपक्षी पार्टियां इस मामले में सियासी फायदा उठाने की कोशिश कर रही हैं. योगीराज में अपराध के लिए कोई जगह नहीं है. यूपी बहुत बड़ा राज्य है. यहां 24 करोड़ लोग रहते हैं. बहराइच समेत इक्का-दुक्का जगह घटनाएं हुई. सरकार ने इन घटनाओं को वही रोक दिया. कहीं दंगा नहीं होने दिया. दंगे की साजिश को नाकाम कर दिया. धार्मिक जुलूस पर पथराव नहीं होना चाहिए था. लोगों से अपील करती हूं कि वह सौहार्द कायम रखें. 


हरियाणा चुनाव का किया जिक्र
रीता जोशी का कहना है कि पार्टियां समझती हैं कि इस तरह उन्माद फैलाने से उन्हें फायदा होगा तो जगह-जगह के चुनाव नतीजे उन्हें लगातार जवाब दे रहे हैं. ओडिशा से हरियाणा तक विपक्षी पार्टियों को मुंहतोड़ जवाब मिला है. यूपी में कानून व्यवस्था जितनी अच्छी है, उतनी देश में कहीं नहीं है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह जातीय और सांप्रदायिक आधार पर लोगों को बांटने का काम कर रहा है.


उनके मुताबिक विपक्षी पार्टियां यह नहीं कह सकती कि उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से बढ़ रहा है. निवेश बहुत बढ़ रहा है. यहां कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है. अपराध बहुत कम हो गए हैं. महिलाएं निडर होकर घूम रही है, जबकि व्यापारी चैन से बैठे हुए हैं. विपक्षी पार्टियों को चाहिए कि वह जनता से जुड़े मुद्दों पर बात करें और ऐसा कोई काम ना करें जिससे उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो. 


रीता बहुगुणा जोशी ने यूपी में विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर कहा है कि हम सभी सीटों पर मजबूती से लड़ेंगे और एकाध छोड़कर सभी सीटों को जीतेंगे भी. उनके मुताबिक 2024 के चुनाव में यूपी में विपक्ष ने भ्रम फैलाया था. हालांकि लोग अभी विपक्ष की असलियत को समझ चुके हैं. हरियाणा का नतीजा इसकी जीती जागती मिसाल है.


ये भी पढ़ें: Dehradun: पार्किंग नियमों का उल्लंघन करने पर MDDA की बड़ी कार्रवाई, दून के 350 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नोटिस