Rampur News: अदालत से फरारी का नोटिस जारी होने पर जया प्रदा ने दी सफाई, जानें- क्या दी दलील?
UP News: पूर्व सांसद जया प्रदा ने अदालत से समन जारी होने के बावजूद पेश नहीं होने की वजह बताई है. बुधवार को एक बार एक्ट्रेस जया प्रदा बयान दर्ज कराने कोर्ट में हाजिर हुईं.
![Rampur News: अदालत से फरारी का नोटिस जारी होने पर जया प्रदा ने दी सफाई, जानें- क्या दी दलील? former mp Jaya Prada appeared in Rampur Court once again after absconding notice Rampur News: अदालत से फरारी का नोटिस जारी होने पर जया प्रदा ने दी सफाई, जानें- क्या दी दलील?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/cae317849222f7ed0e11cb56f5064a401709725617021211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: पूर्व सांसद जया प्रदा ने बार-बार हाजिरी का समन जारी होने के बाद अदालत में पेश नहीं होने पर सफाई दी है. उन्होंने बीमारी का हवाला देते हुए कहा, "मेरी मंशा भागने की नहीं थी. सेहत के खराब होने की वजह से बयान दर्ज कराने नहीं पहुंच पा रही थी." उन्होंने आगे कहा कि तबीयत ठीक होने के बाद अदालत में बयान दर्ज करवाया है. बता दें कि एक्ट्रेस जया प्रदा के खिलाफ करीब 7 बार रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट गैर जमानती वारंट जारी कर चुकी थी.
अदालत में हाजिर नहीं होने पर जया प्रदा ने दी सफाई
फरार घोषित करार दिए जाने के बाद सोमवार को जया प्रदा कोर्ट में बयान दर्ज कराने पहुंचीं. सुनवाई के लिए अदालत में पेश हुई जया प्रदा को राहत मिल गई. अदालत ने जया प्रदा के प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए गैर जमानती वारंट वापस ले लिये. शर्तों के साथ राहत देते हुए जज ने कहा कि जया प्रदा को हर तारीख पर पेश होना होगा. एक्ट्रेस जया प्रदा ने जज के आदेश का पालन करने की बात कही. सुनवाई की अगली तारीख 6 मार्च को जया प्रदा एक बार फिर अदालत में हाजिर हुईं.
#WATCH | Uttar Pradesh: Former BJP MP Jaya Prada says, "...I want to say that I never tried to escape. Because of my health, I was not able to come... as soon as I was feeling better I appeared before the court..." pic.twitter.com/Y4RuzPHoH5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 6, 2024
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता उल्लंघन मामला
गौरतलब है कि 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान जया प्रदा पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला कैमरी और स्वार थाने में दर्ज हुआ था. जया प्रदा मामले की सुनवाई मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट कर रही है. बयान दर्ज कराने के लिए पेश नहीं होने पर अदालत को सख्त रुख अपनाना पड़ा था. अदालत ने जया प्रदा के खिलाफ फरारी का नोटिस जारी कर दिया. पुलिस अधीक्षक को जया प्रदा की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित करने का भी अदालत से आदेश जारी हुआ. सोमवार को अचानक जया प्रदा रामपुर कोर्ट में बयान दर्ज कराने पहुंचीं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)